13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

rss : बारिश में स्वयंसेवकों ने निकाला संचलन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम वर्ष के वर्ग में शनिवार तिंवरी में वर्षा में संचलन निकाला गया है। इस अवसर आदर्श विद्या मंदिर तिंवरी में शुरू हुआ वर्गाधिकारी महेंद्र पाल सिंह सेवानिवृत्त बीएसएफ डीआइजी रहे।

Google source verification

वर्षा के साथ स्वयंसेवकोंने निकाला संचलन
जोधपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम वर्ष के वर्ग में शनिवार तिंवरी में वर्षा में संचलन निकाला गया है। इस अवसर आदर्श विद्या मंदिर तिंवरी में शुरू हुआ वर्गाधिकारी महेंद्र पाल सिंह सेवानिवृत्त बीएसएफ डीआइजी रहे।
मुख्य मार्गों पर तिंवरी की जनता ने पुष्प वर्षा स्वयंसेवकों का जगह-जगह स्वागत किया इस समय लगभग 250 कार्यकर्ता प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण साधना है। तपस्या है। शिक्षार्थियों को पूर्ण मनोयोग से साधना को करना है। वर्ग में मुख्य रूप से जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त वर्ग पर जोर दिया तथा कुटुंब प्रबोधन द्वारा परिवार में मंगलगान व अन्य गतिविधियों से परिवार में नैतिकता और नागरिक शिष्टाचार जैसी बात पर बल दिया।

21 जिलों के 250 शिक्षार्थी
वर्ग कार्यवाह शंभू सिंह ने बताया कि वर्ग में 21 जिलों के 250 शिक्षार्थी 70 से अधिक शिक्षक प्रबंधक भाग ले रहे हैं। प्रतिदिन सुबह चार बजे जागरण से रात्रि 10:30 बजे की अनुशासित कठोर दिनचर्या का पालन शिक्षार्थी शिक्षक प्रबंधक कर रहे हैं।