5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

सर्व धर्म सामूहिक विवाह में 16 जोड़े बने जिंदगी के हमसफर…देखें वीडियो

पीपाड़ सिटी में सांप्रदायिक एकता का मिसाल बना सम्मेलन

Google source verification

जोधपुर/पीपाड़सिटी . शहर में बुधवार को एकता शाह विकास समिति की ओर से आयोजित सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन विवाह और निकाह की रस्मों के एक ही पंडाल में होने से माहौल साम्प्रदायिक सदभावना का प्रतीक बन गया। इसमे हिन्दू 14 जोड़े पाणिग्रहण संस्कार पूरा होने के बाद प्रणय सूत्र में बंधे वहीं दो जोड़ो ने इस्लामिक रीति रिवाज से निकाह कबूल किया। समारोह में समाजसेवी मोहनलाल कटारिया ने फिजूल खर्ची को रोकने के उद्देश्य से सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन एक महत्वपूर्ण प्रयास हैं।

सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन साम्प्रदायिक सौहार्द व एकता का प्रतीक है।पूर्व पालिकाध्यक्ष महेन्द्र सिंह कच्छवाह व कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष मोहनलाल सांखला ने भी अपने विचार रखे। सम्मेलन में प्रणय सूत्र में बंधे 16 जोड़ों को आयोजन समिति की ओर से घरेलु सामान व आभूषण भी भेंट किए गए। आयोजन में मो. शहीद गौरी, राजूराम मेघवाल, हनुमानराम सैनी, अलफलाह मुस्लिम यूथ विकास समिति व इंडियन हेल्प मुस्लिम कमेटी के सदस्यों का सहयोग रहा। भामाशाह रामदीन सोनेल, आयोजक समिति अध्यक्ष जलालुदीन शाह, कोषाध्यक्ष चांद शाह, भोपालसिंह चूण्डावत, जमालुदीन रंगरेज, आनंद शाह, प्रकाश मेघवंशी, भोपालसिंह रावत, सलमान शेख ने अतिथियों का स्वागत किया।