24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

VIDEO : रन फॉर फन में दौड़ा जोधपुर, मैराथन से दिया स्वच्छता व सेहत का संदेश

जोधपुर मैराथन रन फॉर फ न के जरिये स्वच्छ जोधपुर-स्वस्थ जोधपुर का संदेश दिया गया।

Google source verification

जोधपुर ञ्च पत्रिका . जोधपुर राउंड टेबल, आईआईएएमआर इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट व टिल आई अचीव की ओर से रविवार को जोधपुर मैराथन रन फॉर फ न के जरिये स्वच्छ जोधपुर-स्वस्थ जोधपुर का संदेश दिया गया। बरकतुल्लाह खान स्टेडियम से शुरू होने वाली मैराथन में तीन, पांच व दस किलोमीटर की दौड़ में अलग-अलग ग्रुप हिस्सा लिया। जोधपुर राउंड टेबल अध्यक्ष मृदुल सालेचा ने बताया कि 3 किमी फ न रन सुबह 7 बजे शुरू हुई।

 

5 किमी रेस सुबह 6.30 बजे तथा 10 किमी की दौड़ सुबह 6 बजे शुरू हुई। सालेचा ने बताया कि इस ऐतिहासिक पल को संजोने के लिए सनसिटी में पहली बार पिक टू गो तकनीक का उपयोग किया गया। इसमें दौड़ में भाग लेने वाले धावक की फ ोटो उसके पर्सनल एफ बी अकाउंट पर अपने आप अपलोड हुई। रन के रूट में आने वाले विभिन्न मार्गों पर लोक नृत्य, मांडणा, घूमर, गैर सहित अन्य राजस्थानी परंपरागत नृत्यों की रंगोली, चित्र व मांडणे बनाए गए हैं। मैराथन के समन्वयक सुनील बख्क्षी ने बताया कि बताया कि 5 व 10 किमी की रेस जीतने वाले धावक को पुरस्कार दिए गए।


यह रहा मैराथन का रूट

 

आईआईईएमआर के डायरेक्टर और मैराथन के आयोजक मुकेश मिश्रा ने बताया कि रेस बरकतुल्लाह खान स्टेडियम से शुरू होकर शास्त्रीनगर फ ायर ब्रिगेड ऑफि स, महावीर सर्किल, रोटरी सर्किल, वीर दुर्गादास राठौड़ मल्टीलेवल ओवरब्रिज, पांच बत्ती सर्किल व शौर्य एकेडमी कट से पुन: स्टेडियम आकर समाप्त हुई। 3 किमी के प्रतिभागी रोटरी सर्किल से, 5 किमी के प्रतिभागी ओवर ब्रिज से तथा 10 किमी के प्रतिभागी पांचबती से यूटर्न लेकर स्टेडियम पहुंचे। मैराथन के दौरान 400 से अधिक कार्यकर्ता अन्य कार्यों में सहयोग किया।