
जोधपुर। बनाड़ रोड पर कालवी प्याऊ से कुछ आगे निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास बुधवार दोपहर निजी बस में आग लग गई। लपटों से घिरी बस ढलान में धीरे धीरे गुड़कती रही और फिर दीवार से टकराकर रुकी। बस मालिक ने रूट के विवाद के चलते बस जलाने का अंदेशा जताया है।
जानकारी के अनुसार कालवी प्याऊ से आगे निर्माणाधीन पुल के पास दोपहर 12.15 बजे निजी बस में आग लगी। बस पूरी तरह लपटों से घिर गई। बस में कोई नहीं था। ढलान होने से लपटों से घिरी बस लुढ़कती रही। लोगों ने पत्थर रख बस रोकने की कोशिश की। फिर बस पास ही दीवार से टकराकर रुकी। बस मालिक व अन्य लोगों ने पानी के टैंकर मंगवाए और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
जानबूझकर आग लगाए जाने का अंदेशा
बस संचालकों का कहना है कि बस मालिक व एक अन्य बस संचालक के बीच रूट को लेकर विवाद है। अंदेशा है कि इसी के चलते आग लगाई गई होगी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है। बस को लपटों से घिरी देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिससे वहां यातायात बाधित होने लगा। दमकलों को भी मौके पर पहुंचे में परेशानी हुई।
Published on:
21 Dec 2022 02:47 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
