20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: Ukraine से जोधपुर ऐसे पहुंची दीपिका

- कॉलेज से 20 किमी दूर था हंगरी बॉर्डर, 216 बच्चे भारत आ गए- यूक्रेन से जोधपुर की दीपिका सहित प्रदेश के बीस विद्याथीZ पहुंचे

less than 1 minute read
Google source verification
Video: Ukraine से जोधपुर कैसे पहुंची दीपिका

Video: Ukraine से जोधपुर कैसे पहुंची दीपिका

जोधपुर. यूक्रेन के ठेठ पश्चिमी में िस्थत यूजोरोड शहर की मेडिकल यूनिवर्सिटी के 216 विद्यार्थियों का दल रविवार को भारत पहुंच गया। राजधानी कीव से यह करीब 800 किलोमीटर दूर है। ऐसे में यह अभी हमले से सुरक्षित था।

इसमें जोधपुर की दीपिका भाटी सहित प्रदेश के बीस विद्याथीZ भारत आए। यूक्रेन संकट के बाद जोधपुर पहुंचने वाली दीपिका पहली मेडिकल छात्रा है। दीपिका ने बताया कि उसकी यूनिवर्सिटी हंगरी बॉर्डर से करीब बीस किलोमीटर दूर है। हंगरी िस्थत भारतीय दूतावास से सम्पर्क के बाद आधे घण्टे में भारतीय ध्वज लगी बस से हंगरी पहुंच गए। कागजों की जांच के बाद हंगरी की राजधानी बूढापेस्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट से भारत आ गए। यात्रा पूरी तरह नि:शुल्क थी।दीपिका एमबीबीएस फर्स्ट ईयर में ही है। वह करीब चार महीने पहले पहले यूक्रेन गई थी। दीपिका ने बताया कि यूक्रेन में इमरजेंसी लगने से एक दिन पहले ही एयर इंडिया की फ्लाइट से उसका भारत लौटने का टिकट था। सभी इंटरनेशनल फ्लाइट पूर्वी हिस्से खारकीव होकर आती है जो यूजोरोड से करीब 1500 किलोमीटर दूर है। खारकीव में हमले होने से बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया। ऐसे में हंगरी बॉर्डर होकर आना पड़ा। यूजोरोड में रुसी सेना के हमले तो नहीं हुए थे लेकिन दिन गुजरने के साथ हमले की आशंका बढ़ती जा रही थी। दीपिका के पिता दिनेश भाटी व्यवसायी है और माता वीरबाला महात्मा गांधी अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारी है।

गौरतलब है कि यूक्रेन में भारत के करीब 20000 छात्र-छात्राएं मेडिकल सहित अन्य विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं। इसमें राजस्थान से भी 20 से 25000 विद्यार्थी हैं। अधिकांश विद्यार्थी यूक्रेन की राजधानी कीव बड़े शहर खारकीव में अध्ययन करते हैं।