26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साबरमती नई रेलसेवा शुरू, कल से सप्ताह में 5 दिन चलेगी

- केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने दिखाई हरी झण्डी

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Oct 08, 2019

साबरमती नई रेलसेवा शुरू, कल से सप्ताह में 5 दिन चलेगी

साबरमती नई रेलसेवा शुरू, कल से सप्ताह में 5 दिन चलेगी

जोधपुर।
जोधपुर रेल मंडल के उपनगरीय स्टेशन भगत की कोठी से साबरमती (अहमदाबाद) के बीच सप्ताह में 5 दिन चलने वाली नई रेल सेवा का मंगलवार को शुरू हुई। नई रेल सेवा भगत की कोठी से जालोर-समदड़ी होते हुए साबरमती तक जाएगी ट्रेन का पहला फेरा मंगलवार को उद्घाटन फेरे के रूप में रवाना हुआ । ट्रेन को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, जालोर व सिरोही के सांसद देवजी एम पटेल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । शेखावत ने नई रेल सेवा प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान करने पर केंद्रीय मंत्री रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबंधक गौतम अरोरा, महापौर घनश्याम ओझा मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने किया।


आम यात्रियों को मिलेगा फायदा
जोधपुर से साबरमती (अहमदाबाद) के लिए नई ट्रेन से शुरू होने से जोधपुर के व्यवसाय सहित अन्य वर्ग के लोगों को काफ ी राहत मिलेगी, क्योंकि वर्तमान में जोधपुर से अहमदाबाद चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों मेंंंंं यात्रियों को पूरी सीटें नहीं मिल पाती है। भगत की कोठी से साबरमती के लिए नई ट्रेन शुरू होने से यहां के स्थानीय लोगों को पूरा फ ायदा मिल सकेगा।

200 किमी से चलेगी ट्रेनेे
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केबिनेट ने बड़ा निर्णय लिया है जिसके तहत दिल्ली व मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनें अब दोगुनी गति से चल सकेगी। इसका प्रस्ताव केबिनेट ने पारित कर दिया है। अब यह ट्रेन 160 किलोमीटर की गति से चलेगी और आने वाले दिनों में यह गति बढ़कर 200 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी।

नियमित ट्रेन कल से
भगत की कोठी से साबरमती के लिए पाटन व मेहसाणा के रास्ते सप्ताह में पांच दिन के लिए यह नई ट्रेन चलेगी। यह शाम 6.35 बजे साबरमती पहुंचेगी। वहां से उद्घाटन फेरे के रूप में रात 9 बजे रवाना होकर बुधवार 9 अक्टूबर को सुबह 6.55 बजे भगत की कोठी आएगी। नियमित ट्रेन गुरुवार से चलेगी। इस ट्रेन में एलएचबी कोच होंगे। नियमित ट्रेन संख्या 14819 भगत की कोठी से सुबह 5 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे साबरमती पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 14820 साबरमती से शाम 5.30 बजे रवाना होकर अलसुबह 3 बजे भगत की कोठी आएगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह लूणी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मारवाड़ बागरा, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी, पाटन स्टेशनों पर ठहराव करेगी। दोनों स्टेशनों से ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को चलेगी। इस ट्रेन के चलने से मौजूदा सप्ताह में एक दिन चलने वाली भगत की कोठी-अहमदाबाद के साथ अब सप्ताह में छह दिन अहमदाबाद के लिए अलग से रेल सेवा मिल सकेगी।

इन पर भी बोले शेखावत
- स्वच्छता में जोधपुर मण्डल ने अच्छा कार्य किया, भगत की कोठी 14वें स्थान पर होना खुशी की बात
- महामंदिर रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने की जरूरत बताई
- जोधपुर-फलोदी, जोधपुर-जालोर के बीच डेमू चलाने की बता कहीं
- ट्रेनों के विद्युतीकरण व इनमें आ रही चुनौतियों को दूर करने की बात कहीं
------


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग