
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर इन जोधपुर

जोधपुर के गोलनाडी में विज्ञापन शूटिंग में दिए शॉट्स जोधपुर. अन्तरराष्ट्रीय निजी बैंक की विज्ञापन फिल्म की शूटिंग के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर सोमवार को जोधपुर पहुंचे।

मुम्बई से सुबह करीब ११ बजे पहुंचे सचिन ने होटल में आराम किया। दोपहर बाद करीब ३.३० बजे सचिन होटल से मेहरानगढ़ दुर्ग की तलहटी में स्थित गोलनाडी के मैदान में शूटिंग के लिए रवाना हुए।

भीतरी शहर की तंग गलियों से होते हुए सचिन पर्दा लगे शीशों की कार में बैठकर गोलनाडी पहुंचे। जहां पर पहले से मौजूद दो विदेशी कलाकारों के साथ विज्ञापन फि ल्म की शूटिंग में भाग लिया।

सचिन को देखने उमड़े लोगशूटिंग में भाग लेने आए सचिन के गोलनाडी पहुंचते ही एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ी।

गोलनाडी के मैदान में शूटिंग कर रहे सचिन को देखने के लिए आस-पास के लोग अपने मकानों की छतों से लेकर पहाड़ी तक पहुंच गए।

सचिन-सचिन के नारे

शूटिंग स्थल गोलनाडी पर चारों ओर सचिन-सचिन के नारे लग रहे थे। इस पर सचिन ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।