15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

कोणार्क स्टेडियम अब सगत सिंह स्टेडियम

sagat singh auditorium- मिलिट्री स्टेशन में ले. जनरल सगतसिंह की प्रतिमा का लोकार्पण- सेमिनार आज

Google source verification

जोधपुर. जोधपुर मिलिट्री स्टेडियम में स्थित कोणार्क स्टेडियम अब लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। आर्मी की दक्षिण कमान के कमाण्डर ले. जनरल एसके सैनी और पूर्व सांसद गज सिंह ने मंगलवार शाम को स्टेडियम का लोकार्पण किया। इसी के साथ मिलिट्री स्टेशन में जल वाटिका के पास सगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। आर्मी के वर्तमान व पूर्व सैनिकों ने सगत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की। सगत सिंह की स्मृति में बुधवार सुबह कोणार्क ऑडिटोरियम में एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।


आर्मी की ओर से गोवा व बांग्लादेश मुक्ति में अहम भूमिका निभाने वाले ले. जनरल सगत सिंह का जन्म शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। मंगलवार शाम 7.45 बजे एक समारोह में आर्मी कमाण्डर सैनी व पूर्व सांसद गजसिंह ने सगतसिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद दोनों ने वीर योद्धा को पुष्पांजलि दी। कोणार्क कोर के कमाण्डर लेफ्टिनेंट जनरल वीएस निवासन ने भी पुष्प अर्पित किए। इसके बाद स्टेडियम का लोकार्पण किया गया। वर्ष 1978 में बने इस स्टेडियम को बैटल एक्स स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। सितम्बर 2016 में इसका नाम बदलकर कोणार्क स्टेडियम किया गया और अब मंगलवार से इसका नाम सगत सिंह स्टेडियम हो गया।


सगत सिंह के पुत्र भी पहुंचे
सगत सिंह चूरू जिले के कोडमदेसर के रहने वाले थे। साधारण सैनिक से अपना सफर शुरू करने वाले सगतसिंह अपनी असाधरण क्षमता से लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पहुंचे। मिलिट्री स्टेशन में हुए कार्यक्रम में उनके पुत्र कर्नल रणविजय सिंह और उनके परिवार के लोग भी पहुंचे। उन्होंने भी अपने पिता को शृद्धांजलि दी। इस मौके पर कर्नल सिंह ने उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद भी किया। सगत सिंह पर पुस्तक लिखने वाले मेजर जनरल रणधीर सिंन ने भी अपने शृद्धा सुमन अर्पित किए। सिंन ने इस पुस्तक में सगत सिंह के साहसिक कार्यों और आर्मी में उनकी भूमिका को बखूबी रूप से रेखांकित किया है।

 

 

स्टेडियम मे आज से 3 दिनों तक प्रदर्शनी
रसाला रोड से आगे स्थित मिलिट्री स्टेशन के सगतसिंह स्टेडियम में सेना के हथियारों व उपकरणों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है। शुक्रवार तक चलने वाली इस प्रदर्शनी को शहर के आम लोग भी देख सकते हैं। प्रदर्शनी का समय सुबह 8 से 11 और शाम 6 से रात 8.30 बजे तक रहेगा। प्रदर्शनी में रॉकेट लांचर, पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लांच सिस्टम, अर्जुन टैंक, स्ट्राइक व्हीकल, चीता हेलीकॉप्टर, टेटा माउंटेड एंटी एयरक्राफ्ट गन, 30 एमएम ऑटोमैटिक ग्रिड लॉचर, 81 एमएम मोर्टर, 40 एमएम मल्टी शॉट ग्रेण्ड लांचर, एंटी टैंक गिरीड मिसाइल, 17 एमओबी लोंग टेंच, टीसीआर रिपोर्टर, सीवीआर मिसाइल, किंग ऑफ बैटल टी-90 भीष्म टैंक, टी-72 अजय, एएम50 ब्रिज ऑटोमोबाइल, बैटल फ ील्ड सर्विस लैन्स राडार, नोबोल टेलिस्कोप 30 एमटीआर रेडियो मोबाइल सिस्टम एवं तरह-तरह की मिसाइलों व सैन्य शस्त्रों उपकरण प्रदर्शित किए गए हैं।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़