scriptमहाकुंभ के लिए रवाना हुए सैनाचार्य | Sainacharya left for Mahakumbh | Patrika News
जोधपुर

महाकुंभ के लिए रवाना हुए सैनाचार्य

 
सभी श्रद्धालुओं के लिए एक माह तक संचालित होगा अन्न क्षेत्र संत सेवा शिविर

जोधपुरApr 04, 2021 / 11:41 pm

Nandkishor Sharma

महाकुंभ के लिए रवाना हुए सैनाचार्य

महाकुंभ के लिए रवाना हुए सैनाचार्य

जोधपुर. अखिल भारतीय सैन भक्ति पीठ के पीठाधीश सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि संतों व अनुयायियों के साथ रविवार को हरिद्वार महाकुंभ के लिए रवाना हुए। सैनाचार्य के प्रतिनिधि रघुवीरसिंह भदावत ने बताया कि हरिद्वार महाकुंभ में सैनाचार्य के सान्निध्य में अन्न क्षेत्र संत सेवा शिविर का संचालन किया जाएगा। सैनाचार्य आश्रम बड़ा उदासीन अखाड़ा घाट के सामने, काली मंदिर एवं बैरागी कैम्प के पास , देवपुर अवतमाल कनखल में संचालित शिविर के दौरान प्रतिदिन आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए आवास व भोजन व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। शहर विधायक मनीषा पंवार, महापौर कुंती देवड़ा, महापौर वनिता सेठ, कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह सोलंकी, जगदीश भाटी सहित श्रद्धालुओं ने सैनाचार्य को कुंभ प्रस्थान करने पर पुष्पमाला पहनाकर शुभकामनाएं दी। हरिद्वार प्रस्थान से पूर्व सैनाचार्य ने कहा कि महाकुम्भ हरिद्वार में 30 अप्रेल तक आने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट साथ लाने के अलावा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा ।

Hindi News / Jodhpur / महाकुंभ के लिए रवाना हुए सैनाचार्य

ट्रेंडिंग वीडियो