
अवैध पम्प से नकली डीजल की बिक्री, 22 हजार लीटर जब्त
जोधपुर.
लूनी थाना पुलिस और जिला विशेष टीम (डीएसटी) पश्चिम ने शनिवार को खेजड़ली कला में बिश्नोइयों की ढाणी स्थित अवैध पेट्रोल पम्प से 22 हजार नकली डीजल जब्त किया। ट्रक टैंकर, पिकअप और जमीन में गड़ा टैंक व डीजल भरने में प्रयुक्त होने वाला पम्प जब्त किया।
थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि सरदारसमंद रोड पर बिश्नोइयों की ढाणियां में बीरबलराम बिश्नोई के अवैध पम्प संचालित करने की सूचना मिली। डीएसटी प्रभारी व निरीक्षक भूपेन्द्रसिंह की सूचना पर पुलिस ने वहां दबिश दी। जांच में पेट्रोल संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। पम्प पर जमीन के अंदर टैंक गाड़ा हुआ था। जिसमें नकली डीजल डलवाकर पम्प मशीन की मदद से बोलेरो पिकअप पर लगी टंकी में भर रहे थे। जांच व तलाश के बाद नकली डीजल व उपकरण जब्त किए गए। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फींच में हमीर नगर निवासी अमराराम पुत्र देवाराम बिश्नोई, फिटकासनी निवासी सुरेश पुत्र हड़मानराम बिश्नोई, खेजड़ली कला निवासी पप्पूराम पुत्र भभूतराम बिश्नोई, अर्जुन पुत्र भीखाराम बिश्नोई और बाड़मेर में बालेरा निवासी भगवानसिंह पुत्र सुल्तानसिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया गया।
Published on:
17 Oct 2021 01:54 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
