scriptSale of liquor under cover of grocery shop, 14 cartons of liquor shop | किराणा दुकान की आड़ में शराब की बिक्री, 14 कार्टन शराब जब्त | Patrika News

किराणा दुकान की आड़ में शराब की बिक्री, 14 कार्टन शराब जब्त

locationजोधपुरPublished: Oct 14, 2023 12:34:57 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

- दुकान संचालक गिरफ्तार

किराणा दुकान की आड़ में शराब की बिक्री, 14 कार्टन शराब जब्त
किराणा दुकान की आड़ में शराब की बिक्री, 14 कार्टन शराब जब्त
जोधपुर।
बासनी थाना पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र की गली-8 में किराणा दुकान की आड़ में शराब की अवैध बिक्री कर रहे संचालक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। तलाशी में शराब व बीयर के 14 कार्टन भी जबत किए गए।
थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि गली-8 में अंकित प्रोविजन स्टोर नामक किराणा दुकान में शराब की अवैध बिक्री होने का पता लगा। एएसआइ धन्नाराम काला के नेतृत्व में पुलिस ने दुकान में दबिश दी। तलाशी लेने पर दुकान से अंग्रेजी, देसी व बीयर से भरे 14 कार्टन मिले। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दुकान संचालक भीतरी शहर में फतेहपोल गहलोतों की निवासी पीयूष पुत्र राजीव मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रामलाल, कांस्टेबल आत्माराम, मंगलराम, जसवंतसिंह व जोराराम शामिल थे।
धारदार तलवार लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार
देवनगर थाना पुलिस ने सांयकालीन गश्त के दौरान धारदार तलवार लेकर घूम रहे खेमे का कुआं के पास रावतराम नगर निवासी राहुल पुत्र अशोक वाल्मिकी को गिरफ्तार किया। वहीं, मसूरिया नट बस्ती निवासी मनोज पुत्र शौकीन को हथकड़ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.