7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

सलमान के नाम पर आसाराम ने मांगी जमानत, आसाराम अब पड़ोसी

सलमान व आसाराम एक बैरक में, लेकिन मिले तक नहीं

Google source verification

जोधपुर . जिस सलमान के नाम पर गत दिनों आसाराम ने जमानत मांगी थी, अब दोनों जेल में पड़ोसी हो गए हैं। वर्ष 2015 जोधपुर के सेंट्रल जेल में बंद आरोपी आसाराम ने कहा था कि सजायाफ्ता सलमान को जमानत मिल सकती है, तो मुझे क्यों नहीं, मैं तो केवल आरोपी हूं। इत्तेफाक है कि करीब तीन साल बाद सलमान हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद इसी जोधपुर जेल में पहुंच गए। दोनों एक ही बैरक में है। बैरक नम्बर दो में इन दोनों के सिवाय कोई नहीं है। फिलहाल दोनों में कोई मुलाकात नहीं हुई। गत दिनों हिट एंड रन केस मामले में निचली अदालत से सजा मिलने के बाद भी सलमान को जेल नहीं जाना पड़ा था। सजा मिलने के चार घंटे के भीतर सलमान ने बॉम्बे हाईकार्ट से जमानत हासिल कर ली थी। इसी को आधार बना आसाराम ने जमानत की मांग की थी।

 

 

गौरतलब है कि 1 सितम्बर 2013 से जोधपुर के केन्द्रीय कारागार में बंद आसाराम पर 14 -15 अगस्त 2013 की रात को जोधपुर से 35 किलोमीटर दूर मणाई गांव के एक फार्म हाउस के एक कमरे में अपने ही आश्रम की नाबालिग छात्रा के साथ यौन दुराचार का संगीन आरोप है। पुलिस ने आसाराम के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत चालान पेश किया था, जिसकी ट्रायल जोधपुर की एससीएसटी कोर्ट में चल रही है। पीडि़ता मध्यप्रदेश के छिंदवाडा़ स्थित आश्रम में पढ़ती थी । बताया जाता है कि छिंदवाडा़ आश्रम का संचालन आसाराम के द्वारा ही किया जाता था।