8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैरक नंबर 2 में पहुंचते ही सलमान का बढ़ गया ब्लड प्रेशर, करवाया गया मेडिकल, फिर ऐसे गुजरी पहली रात

सलमान ने जेलर से चार कंबल लिए। कंबल को फोल्ड कर उसका बिछौना बनाया...

2 min read
Google source verification
Salman in Jail

जयपुर। सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जोधपुर सेंट्रल जेल में वीआईपी कैदी आसाराम के साथ सलमान रह रहे हैं। जेल में कई वीआईपी कैदी हैं, तो संदिग्ध आतंककारी भी। पूर्व में गैंगस्टर लॉरेंस की धमकी के बाद जेल में उसकी सुरक्षा कड़ी की गई है। उनके बैरक में किसी को नहीं जाने दिया जा रहा। केवल सलमान ही अंदर है, जबकि दूसरे हॉल में आसाराम।

बैरक में लाते ही बढ़ा ब्लड प्रेशर
सलमान को बैरक में लाया गया, तो ब्लड प्रेशर तेज था। जेल की डिस्पेंसरी में मेडिकल करवाया गया। कुछ देर बाद दुबारा लाकर ब्लड प्रेशर की जांच की गई, तो संतुलित आया। इसके बाद उसे वापस बैरक में भेज दिया गया। सलमान को रात में देर तक नींद नहीं आई। सलमान बैरक में अकेले ही घूमते रहे। खाने में चने की दाल, पत्ता गोभी की सब्जी व रोटी दी गई, जो रात में खाई।

ऐसी गुजरी जेल में पहली रात
जोधपुर कोर्ट ने जब सलमान खान को दोषी मानते हुए जेल भेजा तो पहले तो वे निढाल हो गए। जैसे-तैसे जेल पहुंचाए गए। जेल में आसाराम की बैरक के पास ही उनको रखा गया है। लेकिन वहां पर जब पहली रात बीती तो इतनी बैरी हो गई कि गुजरी ही नहीं।

Read More: ‘सलमान खान‘ को जेल में देखकर इस एक्ट्रेस ने जताई खुशी- कहा मिली है ‘कर्मों की सजा‘


देर रात आधी कटोरी खाई दाल
खाने को दाल और चपाती दी गई, वह भी नहीं खाई। बाद में देर रात आधी कटोरी दाल खाई और आधी रात तक नींद के इंतजार में बैरक में चहलकदमी चलती रही। लेकिन नींद कोसो दूर थी।

Read More: सलाखों के पीछे पहुंचे टाइगर ‘सलमान‘, देखें जेल के अंदर का हाल


जेलर से मांगे कंबल
एक बंदी ने कहा कि जेलर से कंबल ले सकते हैं। तो सलमान ने जेलर से चार कंबल लिए। गर्मी में कंबल का नाम सुनकर पहले तो जेलर भी चौंका लेकिन बाद में उसने सलमान को चार कंबल दिए। सलमान ने कंबल को फोल्ड कर उसका बिछौना बनाया और जैसे-तैसे रात गुजारी।

Read More: हिरण के शिकार मामले में बच निकला बेटा ‘सैफ‘, लेकिन इसी शिकार मामले में पिता ने गुजारे थे जेल में दिन


जेल के बाहर लगी फैंस की भीड़
वहीं सलमान खान के फैंस सुबह से जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर खड़े नजर आए। हाथों में सलमान के फोटोज और पोस्टर लिए खड़े ये फैंस इस उम्मीद से यहां जुटे हैं कि उन्हें किसी तरह सलमान की एक झलक देखने को मिल जाए। सुरक्षा व्यवस्था के चलते पुलिस ने डंडे फटकार कर उन्हें दूर करवाया। एक प्रशंसक अपने खून से सलमान के लिए संदेश लेकर खड़ा दिखा।