9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

संजीब कुमार नार्जारी होंगे जोधपुर रेंज के आइजी

- निर्वाचन विभाग के निर्देश पर तुरंत प्रभाव से बदलाव - तीन महीने बाद ही डीआइजी सुहासा एपीओ

less than 1 minute read
Google source verification
Sanjeeb Kumar Narzary will bi new ig range of jodhpur

संजीब कुमार नार्जारी होंगे जोधपुर रेंज के आइजी


जोधपुर. निर्वाचन विभाग के निर्देश पर राज्य सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज पद पर महानिरीक्षक संजीब कुमार नार्जारी को नियुक्त किया, जबकि इस पद पर पदस्थापित उप महानिरीक्षक एचजी राघवेन्द्र सुहासा को तीन महीने बाद ही पदस्थापना की प्रतीक्षा (एपीओ) में रखने के आदेश दिए गए हैं।

राज्य सरकार के संयुक्त शासन सचिव अरविंद पोसवाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) संजीब कुमार नार्जारी को तुरंत प्रभाव से जोधपुर रेंज आइजी पद पर लगाया। आइजी नार्जारी वर्ष १९९६ बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे मूलत: कोकराजार के रहने वाले हैं। वे जोधपुर रेंज में जोधपुर ग्रामीण, सिरोही और जैसलमेर के एसपी रह चुके हैं। साथ ही बतौर डीआइजी एसीबी जोधपुर भी रहे हैं।
आइजी पद पर डीआइजी की नियुक्ति

राज्य सरकार ने गत अगस्त में डीआइजी राघवेन्द्र सुहासा को आइजी जोधपुर रेंज लगाने के आदेश जारी किए थे। उन्होंने २ अगस्त को आइजी पद पर पदभार संभाला था। एेसा माना जा रहा है कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी। इसके बाद निर्वाचन विभाग के निर्देश पर यह बदलाव किया गया है।
सिर्फ छह दिन रहे थे एसपी, अब तीन माह में एपीओ

वर्ष २००१ बैच के आईपीएस अधिकारी एचजी राघवेन्द्र सुहासा को अक्टूबर २००८ में जोधपुर शहर में पुलिस अधीक्षक लगाया गया था। पांच अक्टूबर को पदभार ग्रहण करने के बाद दस अक्टूबर को ही उनका तबादला कोटा (ग्रामीण) एसपी कर दिया गया था। अब तीन महीने के अंदर फिर स्थानान्तरण किया गया है।