26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महानिरीक्षक नार्जारी ने संभाला कार्यभार, शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने की बताई प्राथमिकता

इस पद पर पदस्थापित उप महानिरीक्षक एचजी राघवेन्द्र सुहासा को तीन महीने बाद ही पदस्थापना की प्रतीक्षा (एपीओ) में रखने के आदेश दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
IGP of jodhpur range

inspector general, Inspector General of Police, jodhpur range ig, Jodhpur range, jodhpur police, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. निर्वाचन विभाग के निर्देश पर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज पद पर महानिरीक्षक संजीब कुमार नार्जारी को नियुक्त किया है। महानिरीक्षक नार्जारी ने गुरुवार सुबह अपना कार्यभार संभाला। चुनाव आयोग के नियमों की पालना के अनुसार कार्य किया जाएगा। अवैध शराब को रोकने के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने की प्राथमिकता बताई।
वहीं इस पद पर पदस्थापित उप महानिरीक्षक एचजी राघवेन्द्र सुहासा को तीन महीने बाद ही पदस्थापना की प्रतीक्षा (एपीओ) में रखने के आदेश दिए गए हैं। राज्य सरकार के संयुक्त शासन सचिव अरविंद पोसवाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) संजीब कुमार नार्जारी को तुरंत प्रभाव से जोधपुर रेंज आइजी पद पर लगाया। आइजी नार्जारी वर्ष 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे मूलत: कोकराजार के रहने वाले हैं। वे जोधपुर रेंज में जोधपुर ग्रामीण, सिरोही और जैसलमेर के एसपी रह चुके हैं। साथ ही बतौर डीआइजी एसीबी जोधपुर भी रहे हैं। राज्य सरकार ने गत अगस्त में डीआइजी राघवेन्द्र सुहासा को आइजी जोधपुर रेंज लगाने के आदेश जारी किए थे। उन्होंने 2 अगस्त को आइजी पद पर पदभार संभाला था। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी। इसके बाद निर्वाचन विभाग के निर्देश पर यह बदलाव किया गया है। वर्ष 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी एचजी राघवेन्द्र सुहासा को अक्टूबर 2008 में जोधपुर शहर में पुलिस अधीक्षक लगाया गया था। पांच अक्टूबर को पदभार ग्रहण करने के बाद दस अक्टूबर को ही उनका तबादला कोटा (ग्रामीण) एसपी कर दिया गया था। अब तीन महीने के अंदर फिर स्थानान्तरण किया गया है।