72 घंटे वेंटीलेटर पर संघर्ष के बाद जिन्दगी की जंग हार गई अमतुल्लाह मेहर
-जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में प्रधान Amtullah Maher ने बुधवार रात्रि अन्तिम सांस ली-पोकरण के चाचा गांव के पास सड़क दुर्घटना में हुई थीं गंभीर घायल-पांच जनों की हुई मौके पर मृत्यु, प्रधान Amtullah Maher के सिर पर लगी थी गंभीर चोट