23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में अब यहां लगेंगें सपना चौधरी के ठुमके, बाउंसर्स के साथ रहेगा पुलिस प्रोटेक्शन

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
sapna choudhary

जोधपुर।

जानी-मानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस स्टेप्स और ठुमकों से राजस्थान के फैंस को एन्टरटेन करेंगी। सपना का डांस इवेंट जोधपुर में पांच जुलाई को होने जा रहा है। तमाम अदालती उलझनों से पार पाने के बाद आखिरकार उनके इस इवेंट को हरी झंडी मिल गई है। शहर के रावण का चबूतरा मैदान में इस शो का आयोजन किया जाएगा। इस शो में शिरकत करने के लिए सपना के राजस्थानी फैंस बेकरार हैं।

दरअसल, सपना चौधरी का जोधपुर में होने वाला शो पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं में था। इस शो की अनुमति का मामला राजस्थान हाईकोर्ट तक पहुंच गया था। कई दिनों तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने भी माना कि शो की अनुमति में पुलिस की रोक सही नहीं है। अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस को जमकर फटकार लगाई और शो में पुलिस प्रोटेक्शन देने के भी निर्देश दिए।

इस तरह चलेगा आयोजन
हाईकोर्ट से मिली अनुमति के बाद अब सपना चौधरी का शो पांच जुलाई को रात 8 बजे से शुरू होगा और रात 11 बजे तक चलेगा। तीन घंटे के इस इवेंट में बड़ी संख्या में उनके फैंस के पहुंचने की उम्मीद बताई जा रही है। राजस्थान ही नहीं बल्कि पडोसी राज्यों से भी सपना के फैंस इस शो में उनकी परफॉर्मेंस देखने के लिए पहुंच सकते हैं।

पुलिस प्रोटेक्शन में होगा शो
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब सपना का शो पुलिस के सुरक्षा बंदोबस्त के बीच होगा। जिस तरह से पुलिस को कोर्ट की फटकार लगी है ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस इसको गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा को लेकर माकूल व्यवस्थाएं करेगी।

शो और हंगामे में नाता
सपना का शो और उसमें हंगमा कोई नई बात नहीं है। पहले भी कई बार हो चुका है जब सपना चौधरी के शो में फैंस ने हंगामा ना किया हो। लिहाज़ा जोधपुर के आयोजन में फैंस को बेकाबू होने से रोकना पुलिस के चुनौती बनी रहेगी।

ये कहा था पुलिस ने, ये कहा कोर्ट ने
हरियाणा डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम पर रोक को लेकर पुलिस की दलील थी कि उनके पास कानून व्यवस्था संभालने के लिए उचित जाप्ता मौजूद नहीं है,
इसलिए अनुमति नहीं दी जा सकती है। इस पर आपत्ति जताते हुए आयोजक राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट ने कार्यक्रम के लिए पुलिस की इजात नहीं देने पर नाराजगी जाहिर की और पुलिस को भी जमकर लताड़ लगाई।

सुनवाई के दौरान जस्टिस संदीप मेहता ने पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि शहर को कार्यक्रम बड़ी मुश्किल से मिलते हैं। ऐसे में पुलिस की इज़ाज़त नहीं मिलना चौंकाता है। कोर्ट ने कहा कि नेताओं के कार्यक्रम के लिए लॉ एंड आर्डर के लिए जाप्ता कहां से आता है? जब नेताओं के लिए जाप्ता आ सकता हैं तो फिर जनता के कार्यक्रम के लिए जाप्ता क्यों नहीं होता है और जनता के कार्यक्रम में नफरी क्यों नहीं होती है।

हिस्ट्रीशीटर है तो क्या हुआ?
कोर्ट के सख्त रवैये को देखकर पुलिस अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए। पुलिस ने कोर्ट से कहा कि आयोजक हिस्ट्रीशीटर है। इसपर कोर्ट ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर को अनुमति नहीं देगें, यह कहां पर लिखा हुआ है और यदि पुलिस अनुमति नहीं देती है तो कोर्ट अपनी ओर से अनुमति जारी करेगा।

आखिर पुलिस ने जारी की अनुमति
सुनवाई में आखिरकार पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आयोजकों को सपना चौधरी के डांस प्रोग्राम के लिए अनुमति जारी कर दी गई है। कोर्ट को दी जानकारी के अनुसार पुलिस ने पांच जुलाई को रात आठ बजे से 11 बजे तक कार्यक्रम की अनुमति दी है।