
अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस यूनिवर्सिटी में ऐसे तैयार हो रहे है जवान, इन कोर्स से मात देंगे अपराध को
जोधपुर/मंडोर. आजकल हर जगह अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। नई तकनीक के जानकार अपराधी और विशेषकर आतंककारी पुलिस को छकाते रहते हैं और पुरानी ट्रेनिंग किए हुए पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से आगे रहते हैं। इस तरह तकनीक के दौर में अपराधी तकनीक का गलत इस्तेमाल कर बार-बार बच जाते हैं। अब हर जगह मोबाइल सिम और लोकेशन बदल कर जुर्म करने वाले अपराधियों को पकडऩे में आसानी होगी। सीधे राज्य के गृह विभाग के अधीन जोधपुर की सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा और दाण्डिक न्याय यूनिवर्सिटी ने अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस की नई पीढ़ी को साइबर युग के अनुरूप अपडेट और शार्प रखने की दिशा में पहल की है। यही नहीं, इस यूनिवर्सिटी का राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन एनटीआरओ के साथ (एमओयू) भी प्रक्रियाधीन है।
साइबर सिक्योरिटी के लिए मोबाइल फोरेंसिक कोर्स शुरू होगा
पटेल पुलिस विश्वविद्यालय ने मोबाइल फोरेंसिक कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। साइबर सिक्योरिटी के लिए यहां से मोबाइल फोरेंसिक कोर्स किया जा सकेगा। इसके लिए राजस्थान पुलिस अकादमी और राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर ने पुलिस यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को तैयार किया हैं। आज के जमाने के अनुरूप नवीन कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव बनाया है। मसलन अब यहां से क्रिमिनोलॉजी में पीएचडी की जा सकती है तो 4 हजार प्रशिक्षु पुलिसकर्मी मोबाइल फोरेंसिक सीख कर अपराधियों पर शिकंजा कस सकेंगे।
क्रिमिनिलॉजी और पुलिस स्ट्डीज में कोर्स
यूनिवर्सिटी की ओर से उच्च शिक्षा के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सत्र 2018-19 से यूजीसी नई दिल्ली और विश्वविद्यालय के नियम के अनुरूप विश्वविद्यालय के उद्देश्यों की परिधि में क्रिमिनोलॉजी और पुलिस स्ट्डीज विषय में कोर्स शुरू किया गया है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी की ओर से साइबर सिक्योरिटी में एमटैक, क्रिमिनिलॉजी और पुलिस स्ट्डीज में एमए व एमएससी कोर्स शुरू किया गया है।
यूनिवर्सिटी ने तैयार किए 12 कोर्स, अगले साल शुरू होंगे
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ने 12 प्रकार के विभिन्न कोर्स भी तैयार किए हैं। ये कोर्स अगले साल से शुरू किए जाएंगे। जिनमें मुख्य रूप से सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑन ह्यूमन राइट्स स्टैण्डर्ड फॉर पुलिस, डिप्लोमा इन पुलिसिंग, 1-4 एक्जीक्युटिव प्रोग्राम 1-2 एंड पीजी डिप्लोमा इन पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन एंड इनवेस्टिगेशन, डिप्लोमा इन फोरेंसिक साइंस एंड क्राइम सीन मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन करैक्शनल एडमिनिस्ट्रेशन, सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन कम्प्यूटर फोरेंसिक (सीपीसीएफ), एडवांस्ड साइबर डिफेंडर सर्टिफिकेट प्रोग्राम, सर्टिफिकेट कोर्स इन कॉरपोरेट, व्हाइट कॉलर क्राइम्स एंड रैगुलेटरी क्राइम, सर्टिफिकेट कोर्स इन जुवेनाइल जस्टिस, सर्टिफिकेट कोर्स इन ट्रांसनेशल क्राइम, जस्टिस एंड सिक्योरिटी, सर्टिफिकेट कोर्स इन जेंडर, क्राइम एंड क्रिमिनल जस्टिस और सर्टिफिकेट कोर्स इन साइबर लॉ शामिल हैं। ये तमाम कोर्स अगले साल से शुरू किए जाएंगे।
विषय विशेषज्ञ और सहायक संकाय सदस्य नियुक्त होंगे
पुलिस यूनिवर्सिटी की ओर से पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को और अधिक बेहतर ढंग से कार्यकुशल बनाने के मकसद से एक कार्यकारी कार्यक्रम सेंटर फॉर करैक्शन स्ट्डीज (यूनिवर्सिटी सेंटर) मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार इंस्टीट्यूट साइंस, काउंटर टेरेरिज्म, इंटरनल सिक्योरिटी एंड रिलेटेड डोमेन विषयों से सम्बंधित विषय विशेषज्ञों और सहायक संकाय सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। यूनिवर्सिटी के विभिन्न केंद्रों की ओर से अब तक चार हजार कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं।
पुलिस यूनिवर्सिटी : एक नजर
पुलिस, सामाजिक विज्ञान, आपराधिक न्याय, पुलिस सुरक्षा और सुरक्षा के अन्य सम्बन्धित क्षेत्रों में शिक्षण और अनुसंधान कार्यों के उत्तरोत्तर विकास और उन्नति पर ध्यान केंद्रित करने के मकसद से राज्य सरकार की ओर से सरदार पटेल पुलिस यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई। राजस्थान विधानसभा में पारित सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर विधेयक, 2012 (32) के राजस्थान-राजपत्र में 17 अक्टूबर 2012 को प्रकाशित होने के बाद 3 साल पहले पूर्व उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार के तहत विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। उसके बाद राज्य सरकार के आदेश से विश्वविद्यालय का प्रशासनिक विभाग परिवर्तित कर उच्च शिक्षा विभाग के स्थान पर गृह विभाग किया गया।
क्रिमिनल लॉ में एलएलएम का दो वर्षीय कोर्स
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ने नियमित विद्यार्थियों के लिए क्रिमिनल लॉ में एलएलएम का दो वर्षीय कोर्स शुरू किया है। इसमें कुछ सीटें सेवारत पुलिसकर्मियों के लिए रखी गई हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से 5.39 लाख आवेदकों के लिए ऑनलाइन जेल भर्ती परीक्षा करवाई जा चुकी है।
- जे सी पुरोहित, कुलसचिव, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी
अपराधियों से मुकाबले के लिए जरूरी
पुलिस की नई खेप को साइबर युग के अपराधियों से मुकाबला करने के लिए नए जवान तैयार करना जरूरी है। पुलिस यूनिवर्सिटी ने आजकल के अपराधों और अपराधियों के अपराध को ध्यान में रखते हुए नये कोर्स शुरू करने का फैसला किया है। इससे आने वाले समय में पुलिस बेड़े में शार्प और अपडेट जवान अपराधियों का आसानी से मुकाबला कर सकेंगे।
भूपेंद्रसिंह, कार्यकारी कुलपति
Published on:
18 Jun 2018 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
