25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

जेएनवीयू छात्रसंघ चुनाव : मतगणना की ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को परोसा बासी खाना, होगी जांच

चार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त व आठ सहायक पुलिस आयुक्त भी शामिल  

Google source verification

जोधपुर. छात्रसंघ चुनाव की मतगणना को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं। इस दौरान पुलिस के एक हजार अधिकारी व जवान तैनात हैं। मतगणना के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए उस समय समस्या खड़ी हो गई जब उन्हें लंच टाइम के दौरान बासी खाना परोस दिया गया। इससे पुलिसकर्मी नाराज हो गए। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने जांच शुरू की है। उल्लेखनीय है कि इस बंदोबस्त में चार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, आठ सहायक पुलिस आयुक्त, सोलह निरीक्षक, पचपन उप निरीक्षक, 46 एएसआई व 824 हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल और 49 महिला कांस्टेबल शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) गगनदीप सिंगला ने इस संबंध में सोमवार शाम आदेश जारी किए गए थे। आदेश के तहत जेएनवीयू के ओल्ड कैम्पस, न्यू कैम्पस, केएन महिला कॉलेज और एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ ही जेएनवीयू से संबंध महाविद्यालयों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी संकायों में भी पुलिस जाब्ता तैनात है। पुलिस आयुक्त, डीसीपी और सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालयों में लगे पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी में लगाया गया है। पुलिस लाइन से 247 जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़