5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेएनवीयू में पीजी साइंस के प्रवेश आवेदन का आज अंतिम दिन

JNVU News - दो दिन बाद जारी होगी वरियता सूची

less than 1 minute read
Google source verification
जेएनवीयू में पीजी साइंस के प्रवेश आवेदन का आज अंतिम दिन

जेएनवीयू में पीजी साइंस के प्रवेश आवेदन का आज अंतिम दिन

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में एमएससी पी्रवियस प्रथम सेमेस्टर मे ऑनलाइन प्रवेश आवेदन विलंब शुल्क सहित भरने की अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो रही है।
स्नातकोत्तर प्रवेश समन्वयक प्रो. पवन कसेरा ने बताया कि विज्ञान संकाय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दो दिन बाद 14 दिसंबर को अस्थाई वरीयता सूची विवि की वेबसाइट के साथ नोटिस बोर्ड पर चस्पा होगी। अगले दिन आपत्ति ली जाएगी। प्रवेश आवेदन की हॉर्डकॉपी संबंधित विभाग में जमा करवाने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर है। इसके अगले दिन 19 दिसंबर को अंतिम वरीयता सूची जारी होगी। प्रो. कसेरा ने बताया कि काउंसलिंग कम स्पॉट एडमिशन विज्ञान संकाय के सम्बंधित विभागों की ओर से होंगे। केमेस्ट्री विभाग में 21 दिसंबर, बॉटनी और फिजिक्स विभाग में 22 दिसंबर एवं जियोलॉजी, गणित और जूलॉजी में 23 दिसंबर को ऑनलाइन एडमिशन/काउंसलिंग कम स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया संपन्न होगी। साथ ही विद्यार्थियों को उक्त तिथियों को ही शुल्क जमा की चालान कॉपी जमा करवानी होगी। कक्षाओं की अस्थायी शुरूआत 28 दिसंबर को होगी।
.....................................
- 12 दिसम्बर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
- 14 दिसम्बर को अस्थाई प्रवेश सूची का प्रकाशन
- 15 दिसम्बर को प्रवेश सूची पर आपत्ति आमंत्रित
- 18 दिसम्बर तक आवेदन की हार्डकॉपी जमा करानी होगी
- 19 दिसम्बर को अंतिम प्रवेश सूची
....................................
किस विभाग में कब ऑन स्पॉट एडमिशन
विषय -------- तिथि
रसायन विज्ञान -------- 21 दिसम्बर
भौतिक विज्ञान -------- 22 दिसम्बर
वनस्पति विज्ञान --------22 दिसम्बर
गणित -------------- 23 दिसम्बर
प्राणी विज्ञान -------- 23 दिसम्बर
भू-विज्ञान -------- -- 23 दिसम्बर