जोधपुर

Sawan 2025: शिवभक्तों के लिए Good News, घर के पास ही केवल 30 रुपए में मिल रहा गंगोत्री का पवित्र गंगाजल

सावन मास के पावन अवसर पर शिवभक्तों के लिए डाकघरों में गंगोत्री से मंगवाया गया गंगाजल बिक्री के लिए उपलब्ध है। प्रमुख डाकघरों के काउंटर से इसे आप केवल 30 रुपए ले सकते हैं।

2 min read
Jul 12, 2025
Photo- Ani

जोधपुर। सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो गई। इस पावन अवसर पर शिवभक्तों के लिए जोधपुर डाक मंडल की ओर से विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। जोधपुर के प्रमुख डाकघरों में गंगोत्री से मंगवाया गया गंगाजल बिक्री के लिए उपलब्ध है। प्रमुख डाकघरों के काउंटर से इसे ले सकते हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में डाकिए के जरिए भी गंगाजल प्राप्त कर सकते हैं। यह गंगोत्री का पानी है।

डाक विभाग की इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को उनके घर के पास ही पवित्र गंगाजल उपलब्ध कराना है, जिससे वे सावन में आसानी से भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सकें। गंगाजल 250 मिलीलीटर की सीलबंद बोतलों में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 30 रुपए है।

ये भी पढ़ें

सावन के सोमवार को शिवलिंग से आकर लिपट जाता है नाग, राजस्थान के इस जिले में स्थित है ये अनूठा शिव मंदिर

पहले 500 मिलीलीटर की बोतल थी जिसकी कीमत 50 रुपए थी। फिलहाल 250 मिलीलीटर ही उपलब्ध है। जोधपुर प्रधान डाकघर सहित सरदारपुरा, मंडोर, बिलाड़ा, पीपाड़, फलोदी और ओसियां के डाकघरों में यह सुविधा चालू कर दी गई है। डाक विभाग के अनुसार, यह गंगाजल उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित गंगा घाटों से संग्रहित किया गया है और पूरी तरह से स्वच्छ एवं शुद्ध है।

2016 में शुरुआत, अभी है स्टॉक

डाकघरों में गंगाजल बिक्री की शुरुआत 2016 से हुई थी। विभाग की ओर से अब तक समय-समय पर हरिद्वार, ऋषिकेश और गंगोत्री का पानी उपलब्ध करवाया गया है। इन्हें छोटी-छोटी सीलबंद प्लास्टिक की बोतल में भरकर बेचा जाता है। जोधपुर जिले में बीते नौ साल में अब तक 11 हजार 644 गंगाजल बोतल की बिक्री हो चुकी है, जो 3.11 लाख रुपए का है। वर्तमान में जोधपुर मुख्य डाकघर में 3800 बोतल का स्टॉक तैयार किया हुआ है।

यह वीडियो भी देखें

सावन में बढ़ जाती मांग…

सावन में गंगाजल की मांग बढ़ जाती है, इसलिए इसे समय पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। यह सेवा न केवल धार्मिक आस्था को समर्थन देती है बल्कि डाकघरों की सामाजिक भूमिका को भी मजबूत बनाती है।

आरएस रघुवंशी, निदेशक (डाक सेवाएं), राजस्थान डाक परिमण्डल पश्चिमी क्षेत्र

ये भी पढ़ें

राजस्थान के नाथद्वारा में है विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा, खासियतें जानेंगे तो रह जाएंगे दंग

Updated on:
12 Jul 2025 02:52 pm
Published on:
12 Jul 2025 02:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर