11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा सावन का तीसरा सोमवार

जोधपुर में सोमवार को छोटी तीज के रूप में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।

Google source verification

जोधपुर। शिव उपासना से जुड़े श्रावण के तृतीय सोमवार को सूर्यनगरी के सभी प्रमुख शिवालयों में सुखद वर्षा के लिए केसर, चंदन, बिल्वपत्र, दूध व जलधाराओं से अभिषेक किए जा रहे हैं। परिवार में खुशहाली व समृद्धि व रिश्तों को सुदृढ़ करने से जुड़ा लोकपर्व श्रावणी तीज जोधपुर में सोमवार को छोटी तीज के रूप में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। श्रावणी तीज के उपलक्ष्य में शहर के प्रमुख वैष्णव मंदिरों में हिंडोला उत्सव शुरू हुए हैं। इस अवसर पर लाल सागर स्थित प्राचीन प्राचीन महादेव मंदिर और नागोरी बेरा स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया गया। साथ ही मंडलनाथ में जोधपुर पेंशनर्स समाज की ओर से दुग्धाभिषेक का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने भोले बाबा के जैकारे लगाए और महिलाओं व कन्याओं ने उपवास रख कर शिव महिमा का श्रवण किया।