
जोधपुर। सूर्यनगरी में मंगलवार का दिन दहलाने वाला रहा। यहां दो विभिन्न क्षेत्रों में हुए हादसों से शहर में सनसनी फैल गई है। जोधपुर के एक सरकारी स्कूल में आज बड़ा हादसा हो गया। स्कूल में कमरे की छत तोड़ते समय पट्टियां गिर गई जिसमें ठेकेदार की मौत हो गई और दो श्रमिक घायल हो गए। गनीमत ये रही कि स्कूल में विद्यार्थी नहीं थे। नहीं तो और भयानक हादसा हो सकता था। वहीं दूसरी घटना में सरदारपुरा के बी रोड स्थित तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी। इसके नीचे ही किराणा की दुकान संचालित होती थी। इसके नीचे दुकान व मकान में रहने वाले लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
हादसा आज बासनी में संजय कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हुआ। हादसा तब हुआ जब दो श्रमिक छत पर बैठकर जर्जर कमरे की छत तोड़ रहे थे। उसी दौरान ठेकेदार भी कमरे में पट्यिां अलग कर रहा था। तभी छत की पट्टियां अचानक से ढह गई। जोरदार धमाके के साथ नीचे गिरी पट्टियों के नीचे ठेकेदार भी दब गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है।
बासनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। बासनी थाने के उप निरीक्षक देवाराम, कैलाशदान मौके पर मौजूद है।
Published on:
22 May 2018 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
