17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल गेट पर ताला, गुरुजी बाहर चबूतरी पर

बिलाड़ा पंचायत समिति के रावर स्थित सैकण्डरी स्कूल को क्रमोन्नत न किए जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को स्कूल गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Harshwardhan Singh Bhati

Jun 21, 2016

school graduated demand

school graduated demand

बिलाड़ा पंचायत समिति की प्रधान सुमित्रा विश्रोई की पैतृक ढाणी स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के क्रमोन्नति की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीण विद्यालय के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा कर धरने पर बैठ गए।

धरने पर बैठे शिक्षा समिति के अध्यक्ष मांगीलाल भादू, पूर्व अध्यक्ष सुखाराम बैरवाल, उपाध्यक्ष हनुमान खांवा, उपसरपंच लादुराम गोदारा, वार्डपंच सुनिता सहित कई लोगों ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजकीय विद्यालयों को क्रमोन्नत कर सैकण्डरी से हायर सैकण्डरी का दर्जा दिया गया है, लेकिन रावर ग्राम पंचायत के इस विद्यालय को क्रमोन्नत नहीं किया गया।

इस संबंध में प्रधान सुमित्रा विश्रोई के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के कई उच्चाधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक व कानून मंत्री अर्जुनलाल गर्ग को ज्ञापन सौंपा, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। एेसे में ग्रामीणों को यह कदम उठाना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया की यदि दो दिन में इस समस्या का हल नहीं हुआ तो फिर उन्हें आंदोलन की राह पकडऩी पड़ेगी।

... तो शून्य रह जाएगा नामांकन

जहां एक ओर सरकारी विद्यालयों के नामांकन बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है, वहीं रावर ढाणी के इस विद्यालय के क्रमोन्नत नहीं होने से अभिभावक अपने बच्चों को अन्य विद्यालयों दाखिल करवा सकते हैं। इससे विद्यालय का नामांकन शून्य होने की चिंता भी ग्रामीणों को सता रही है।

शिक्षक बाहर बैठे रहे

विद्यालय खुलने से पूर्व ही यहां ग्रामीणों ने विद्यालय के दरवाजे पर ताला लगा दिया। इसके बाद यहां आए शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी विद्यालय के पास ही एक चबूतरी पर बैठना पड़ा। (निसं)