19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विज्ञान दिवस विशेष—-एमबीएम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स ने साइंस प्रोजेक्ट बनाने में बच्चों की मदद कर लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान विषय के प्रति रूचि को देखते हुए यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने मिलकर रोटरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ मिलकर विज्ञान प्रदर्शनी लगाई।

less than 1 minute read
Google source verification
विज्ञान दिवस विशेष----एमबीएम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट ने साइंस प्रोजेक्ट बनाने में बच्चों की मदद कर लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

विज्ञान दिवस विशेष----एमबीएम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट ने साइंस प्रोजेक्ट बनाने में बच्चों की मदद कर लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

जोधपुर। विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान विषय के प्रति रूचि को देखते हुए यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने मिलकर रोटरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ मिलकर विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। एमबीएम यूनिवर्सिटी के सचिन काेचर और सौरभ सिंह पूनिया ने बताया कि इस प्रदर्शनी में करीब 50 साइंस प्रोजेक्ट बनाए। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भजनलाल, एईएन जेडीवीवीएनएल और रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ सुशील भंडारी रहे। विज्ञान प्रदर्शनी में बेस्ट प्रोजेक्ट के विजेताओं में प्रथम रिनु, द्वितीय अयान और जयदीप तथा तृतीय सुमित रहे। स्कूली छात्रों ने प्रदर्शनी में 8 प्रोजेक्ट रोबोटिक्स के प्रदर्शित किए। वहीं 22 प्रोजेक्ट हिन्दी माध्यम और 20 प्रोजेक्ट अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों ने बनाए। प्रदर्शनी में एमबीएम यूनिवर्सिटी के प्रेम सोनी, प्रियंका जांगिड़, दीप्ति पूनिया, दिव्यांशी चौधरी, मनीष कुमार, इरशाद हुसैन, हितेश नागर, सुरेंद्र बिडियासर, भूमिका रानी, सोनिया शरण और ऋषि ने स्कूली विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट बनाने में मदद की। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रिसिंपल राजश्री और सीमा ने सभी को धन्यवाद दिया।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग