
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में विज्ञान की अहम भूमिका
जोधपुर. जोधपुर में 53वें जिला स्तरीय विज्ञान मेले का समापन बुधवार को राबाउमावि महामंदिर लाल मैदान में हुआ। प्रथम बार ऑनलाइन विधा से संपन्न हुए विज्ञान मेले विज्ञान मेले में कुल 293 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें कुल 3 प्रतियोगिताएं संपन्न करवाई गई। इसमें सीनियर वर्ग में कुल 104 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया, जबकि जूनियर वर्ग में 56 विद्यार्थी पंजीकृत हुए। विद्यार्थी सेमिनार प्रतियोगिता में कुल 54 विद्यार्थी पंजीकृत हुए तथा विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में कुल 79 बाल वैज्ञानिक पंजीकृत हुए। इससे पूर्व डिफेंस लैब के निदेशक डॉ रविंद्र कुमार एवं आईआईटी जोधपुर भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसआर वडेरा ने वर्चुअल विज्ञान मेले का विजिट कर विद्यार्थियों को ऑनलाइन विधा द्वारा मोटिवेट किया। विज्ञान मेले के अंतिम दिवस में विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का फ ाइनल राउंड क्विज नियंत्रक डॉ महेश चंद्र शर्मा, क्विज मास्टर प्रिंस व्यास, नरेश चौहान एवं डॉ. सोनू सांखला के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ और प्रथम विजेता घोषित किया गया। मेला समन्वयक अनिल सांखला द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त विजेता जोधपुर जिले से राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में भाग लेगा। प्रधानाचार्य चंद्रशेखर दवे ने सभी अतिथियों का आभार जताया। जोधपुर सिटी सीबीइओ प्रहलाद राम गोयल, एसीबीइओ इंसाफ खा जई, अशोक विश्नोई व कार्तिकेय खत्री सहित अधिकारी मौजूद थे। मुख्य अतिथि जोधपुर नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में विज्ञान की अहम भूमिका है। विशिष्ट अतिथि आयकर आयुक्त वीके तिवारी, समाजसेवी नरपत सिंह कच्छावा, पार्षद राम सिंह सांजू, मयंक देवड़ा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
Published on:
10 Feb 2021 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
