
आईआईटी जोधपुर में वैज्ञानिक कार्यशाला का आगाज
जोधपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर और जोधपुर सिटी नॉलेज एंड इनोवेशन फाउंडेशन (जेसीकेआईएफ) के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय वैज्ञानिक कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला का आयोजन जी20 चीफ साइंस एडवाइजर्स राउंडटेबल (जी20 सीएसएआर) के अंतर्गत किया गया। इस राउंडटेबल सम्मलेन में 'विविधता, लैंगिक समानता, सामाजिक समावेश और अवसर' थीम पर आधारित विचार विमर्श में सामाजिक समावेश और विविधता पर पैनलिस्ट्स ने वैज्ञानिक सलाहकारों की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि नीति विचारों को आकार देने में वैज्ञानिक सलाहकारों की क्या भूमिका हो सकती है और कैसे पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों के समावेशी ज्ञान से सीमा पार मुद्दों को हल करने में भूमिका निभायी जा सकती है। आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रोफेसर शांतनु चौधरी ने कहा कि विज्ञान में विविधता और समावेशिता को अपनाना सिर्फ एक विकल्प नहीं है, बल्कि एक सामूहिक जिम्मेदारी है। आईआईटी जोधपुर में महिला संकाय सदस्यों की बढ़ी हुई संख्या शिक्षा जगत में विविधता को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। वहीं क्वेस्ट एलायंस बेंगलुरु की अजा शर्मा ने कहा कि सच्चा समावेश पहुंच से परे है, वास्तविक समावेशन को बढ़ावा देने के लिए हमें मानसिकता में परिवर्तन करते हुए प्रणालियों को मजबूत बनाना होगा। डॉ. वरुण शर्मा ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी की वास्तविक क्षमता को उजागर करने के लिए तीन गुना दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। कार्यशाला में 33 प्रमुख वैज्ञानिक और शोधकर्ताओं ने भाग लिया। सत्र के समापन पर जेसीकेआईएफ के सीईओ डॉ. जीएस टोटेजा ने राउंड टेबल सम्मेलन के सफल आयोजन में योगदान देने वाले लोगों और संगठनों का आभार जताया।
Published on:
19 Aug 2023 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
