
'एसडीएम साहब मैं गरीब नहीं रहा मेरा नाम बीपीएल सूची से हटा दो'
पूनासर (जोधपुर)। अक्सर लोग बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने के लिए एसडीएम एवं तहसीलदार कार्यालय के चक्कर लगाते रहते है, लेकिन जाखण के हुकमाराम सुथार ने एक नई मिसाल कायम की है।
वह शुक्रवार को गांव में लगे न्याय आपके द्वार शिविर में आया और सुनवाई कर रहे एसडीएम गोपाल परिहार से कहा कि उसका नाम बीपीएल सूची से हटा दिया जाए क्योंकि अब वह अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी आसानी से कमा लेता है।
यह योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए है और उसे इस सूची में रहकर गरीबों का हक मारने का कोई अधिकार नहीं है। जोधपुर में फर्नीचर का काम करने वाला हुकमाराम न्याय आपके द्वार शिविर में केवल अपना नाम बीपीएल सूची से हटवाने गांव आया था। उसने अनुरोध किया कि मेरी जगह किसी गरीब को बीपीएल सूची में जोड़ दिया जाए।
सभी ने बताया प्रेरणादायक
हुकमाराम के इस फैसला शिविर में आए लोगों के लिए चर्चा का विषय बना है। शिविर में लोगों कहना था कि आज तक एेसा हमने नहीं देखा कोई भी आदमी अपनी स्वेच्छा से नाम हटाने आया है। सभी ने हुकमाराम का इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम अन्य लोगों के लिए भी पे्ररणादायक है।
Published on:
19 May 2018 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
