6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

40 हजार रुपए रिश्वत लेते एसडीओ रंगे हाथों गिरफ्तार

- आहोर, जोधपुर व बाड़मेर में आवासों पर एसीबी की तलाशी

less than 1 minute read
Google source verification
SDO arrested red handed taking bribe of 40 thousand rupees

40 हजार रुपए रिश्वत लेते एसडीओ रंगे हाथों गिरफ्तार,40 हजार रुपए रिश्वत लेते एसडीओ रंगे हाथों गिरफ्तार

जोधपुर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जालोर जिले के आहोर में उपखण्ड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पर सोमवार देर शाम रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आहोर, बाड़मेर व जोधपुर में एसडीओ के आवासों की तलाशी चल रही है।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक कैलाशचन्द्र बिश्नोई ने बताया कि फौतगी म्युटेशन खोलने संबंधी अपील का फैसला करने की एवज में 40 हजार रुपए रिश्वत लेने पर जालोर जिले में आहोर के उपखण्ड अधिकारी मासिंगाराम पुत्र अमोकचंद जांगिड को गिरफ्तार किया गया। जालोर निवासी लक्ष्मणसिंह की शिकायत पर एसीबी जालोर ने ट्रैप कार्रवाई की।

50 हजार रुपए मांगे 40 हजार लिए
परिवादी ने बहन के ससुर के फौतगी म्युटेशन की अपील संबंधी आदेश जारी कराने के लिए गत सितम्बर में एसडीओ से सम्पर्क किया। एसडीओ ने इस कार्य के बदले 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी। परिवादी ने इसकी एसीबी जालोर चौकी में शिकायत की। गोपनीय सत्यापन में पुष्टि के बाद सोमवार देर शाम परिवादी ने एसडीओ के आहोर स्थित सरकारी आवास पर जैसे ही 40 हजार रुपए दिए, एसीबी टीम ने दबिश देकर एसडीओ जांगिड़ को रंगे हाथों दबोच लिया।

शिविर के कारण एक माह टली कार्रवाई
परिवादी ने गत 22 सितम्बर को एसीबी में शिकायत की थी। एसीबी ने सत्यापन भी करा लिया। इस बीच, एसडीओ प्रशासन शहरों के संग शिविर में व्यस्त हो गया। एक महीने से अधिक समय बाद एसडीओ रिश्वत लेने के सोमवार शाम आहोर में पहुंचा तो रंगे हाथों पकड़ में आ सका।

तीन जिलों में तलाशी
आरएस अधिकारी व एसडीओ बाड़मेर की चौहटन तहसील का रहने वाला है। रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद एसीबी की अलग-अलग टीमों ने आहोर, बाड़मेर और जोधपुर में पाल रोड स्थित आवासीय कॉलोनी में एसडीओ के मकान की तलाशी शुरू की, जो देर रात तक चल रही थी।