5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन के नीचे रहस्य, सीवरेज लाइन की समस्या ढूंढने को चला सर्च ऑपरेशन

मानजी का हत्था पावटा क्षेत्र में समस्या का समाधान ढूंढने के लिए सूचना केन्द्र के पास सीवरेज लाइन में तलाश, एक तरफा का रास्ता रोका  

2 min read
Google source verification
जमीन के नीचे रहस्य, सीवरेज लाइन की समस्या ढूंढने को चला सर्च ऑपरेशन

जमीन के नीचे रहस्य, सीवरेज लाइन की समस्या ढूंढने को चला सर्च ऑपरेशन

Jodhpur (जोधपुर). शहर के पावटा क्षेत्र में Sewage Problem का समाधान करना Nagar Nigam के लिए चुनौती बन चुका है। इसके लिए पिछले कई दिनों से मशक्कत करनी पड़ रही है। अब सूचना केन्द्र के पास गड्ढा खोद कर इसके समाधान के लिए नई लाइन डाली जा रही है। इसके लिए एक तरफा यातायात भी बंद कर दिया गया है।
नहीं ढूंढ पाए समाधान

मानजी का हत्था क्षेत्र में पिछले 15 दिन से सीवरेज लाइन जाम की है। बारिश के दिन में हालात विकट है और बगैर बारिश भी सड़कों पर दूषित पानी फैल रहा है। इससे लोगों के घरों में पानी जा रहा है। इस समस्या का समाधान करने के लिए कई बार जेट मशीनें लगाईं, लेकिन समाधान नहीं हो सका। अब इंजीनियर्स की टीमों ने मिलकर करीब 500 मीटर दूर सूचना केन्द्र के समीप इसका समाधान ढूंढा है।
मिला तारों का जंजाल

सूचना केन्द्र के बाहर इस समस्या के समाधान के लिए खुदाई की गई तो तारों का जंजाल मिला। यहां पाइप लाइन डाल कर सीवरेज को चॉक करने की समस्या का समाधान करने में भी समस्या आ रही है। एक तरफा यातायात को बंद कर दिया गया है।

------------

गढ़-मेहरान की राह होगी आसान
जोधपुर. गढ़ मेहरान के लिए नई राह पर्यटकों के साथ शहरवासियों को काफी राहत देगी। इसमें एक जरूरी बदलाव कर दो हिस्से कर दिए हैं। बीच में आ रहे ऑक्सीजोन को बचा लिया गया है। करीब 2300 मीटर लम्बाई वाली इस सड़क को आगामी 9 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। खास बात यह है कि पर्यटन सीजन में प्रतिदिन हजारों लोगों के आवागमन का यह वैकल्पिक मार्ग भी बनेगा। इस पर 10 करोड़ का खर्च आएगा।

फैक्ट फाइल

- 2300 मीटर कुल सड़क की लम्बाई।

- 1960 मीटर सड़क वन क्षेत्र से निकल रही है।

- 10 करोड़ का खर्च इस पर किया जा रहा है।

- 9 माह में पूरा करना है।