
SPORTS----राजस्थान की खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए चयन स्पर्धा 8 से
जोधपुर।
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् की ओर से संचालित खेल अकादमियों में चयन के लिए चयन स्पर्धा 8 से 14 मई तक सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित होगी। खेल अधिकारी प्रेमसिंह भाटी ने बताया कि इसमें भाग लेने के लिए खिलाड़ी की आयु बालक-बालिका वर्ग में 1 जुलाई 2022 को न्यूनतम 14 वर्ष व अधिकतम 18 वर्ष, बालिका सीनियर वर्ग में न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 20 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। चयन स्पर्धा में मेडिकल टेस्ट, बैटरी टेस्ट व खेल स्किल टेस्ट लिए जाएंगे। अंतिम चयनित खिलाड़ियों का अकादमी में प्रवेश से पूर्व पुनः मेडिकल टेस्ट व जांच करवाई जाएगी।
-----
5 मई तक भरे जा सकेंगे आवेदन
चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को यात्रा, आवास व भोजन का खर्च स्वयं के स्तर पर वहन करना होगा। इच्छुक खिलाड़ी अपना आवेदन पत्र 5 मई तक कार्यालय समय पर भिजवा सकते है। आवेदन पत्र राजस्थान राज्य कीड़ा परिषद् की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
---
इन अकादमियों के लिए है चयन स्पर्धा
बालक एथलेटिक अकादमी गंगानगर, बालिका एथलेटिक अकादमी जयपुर, बास्केटबॉल अकादमी जैसलमेर, बालक बास्केटबॉल अकादमी (सीनियर वर्ग) जयपुर व जैसलमेर, बालिका बास्केटबॉल अकादमी जयपुर, बालक हैण्डबॉल अकादमी जैसलमेर, बालिका हॉकी अकादमी अजमेर, बालक हॉकी अकादमी जयपुर, बालक अकादमी झुंझुनूं, बालिका वालीबॉल अकादमी जयपुर, बालिका तीरंदाजी अकादमी जयपुर, बालक तीरंदाजी अकादमी उदयपुर, बालक तीरंदाजी अकादमी डूंगरपुर, बालिका फुटबॉल अकादमी कोटा, बालक फुटबॉल अकादमी जोधपुर, बालक कुश्ती अकादमी भरतपुर, बालक साईक्लिंग अकादमी बीकानेर, बालक कबड्डी अकादमी करौली के लिए चयन स्पर्धा रखी गई है। अंतिम चयनित खिलाडि़यों को विभिन्न खेलों के अनुभवी कोच राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करेंगे।
Published on:
28 Apr 2022 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
