
अश्लील संदेश भेजे, विरोध पर तेजाब फेंकने की धमकी
जोधपुर.
सोशल मीडिया पर फर्जी नाम-पते से आइडी बनाकर एक युवक ने सरदारपुरा में एक युवती को न सिर्फ अश्लील संदेश भेजे, बल्कि विरोध जताने पर फोन कर गाली-गलौच व तेजाब फेंकने की धमकी भी दे डाली। सरदारपुरा थाना पुलिस ने शु्रक्रवार को युवक को गिरअश्लील संदेश भेजे, विरोध पर तेजाब फेंकने की धमकी
- सोशल मीडिया पर फर्जी आइडी बनाई, आरोपी गिरफ्तारफ्तार किया। विश्व हिन्दू परिषद् ने भी मामले को लेकर थाने में विरोध जताया।
पुलिस के अनुसार सरदारपुरा की एक युवती ने इंस्टग्राम पर गत दिनों एक इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपलोड की थी। उस पर एक युवक ने अश्लील कमेंट किए। इसका पता लगा तो युवती ने विरोध जताया। तब युवक ने फर्जी आइडी से युवती को कॉल कर जान से मारने और तेजाब डालने की धमकी दी। इससे घबराई युवती ने परिजन को अवगत कराया। वो शुक्रवार को थाने पहुंची और एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस ने जांच कर सिवांची गेट निवासी सागर खान को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी लिखमाराम का कहना है कि मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
Published on:
22 Aug 2020 07:16 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
