
Skull found : झाडि़यों में मानव खोपड़ी मिलने से सनसनी
जोधपुर।
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) के कुलपति कार्यालय परिसर के पीछे आवासीय कॉलोनी के गेट के पास झाडि़यों में बुधवार को मानव की खोपड़ी मिलने से सनसनी (human skull) फैल गई। (Sensation from getting human skull) भगत की कोठी थाना पुलिस (Police station Bhagat ki kothi) ने एफएसएल (FSL) से जांच करवाने के बाद मानव खोपड़ी मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाई।
थानाधिकारी सुनील चारण के अनुसार वीसी कार्यालय परिसर में पीछे की तरफ आवासीय कॉलोनी है। इसके मुख्य गेट के पास झाडि़यों में खोपड़ी नजर आई। कॉलोनी के लोगों ने देखा तो सकपका गए। पुलिस मौके पर पहुंची व जांचव शुरू की। एफएसएल को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। खोपड़ी काफी पुरानी होने का अंदेशा है। जांच के बाद खोपड़ी मोर्चरी में रखवा दी गई।फिलहाल मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
न दुर्गंध न ही सड़ी-गली खोपड़ी
पुलिस का कहना है कि खोपड़ी के संबंध में फिलहाल कोई संदेहास्पद हालात नहीं है। खोपड़ी से आस-पास के लोगों को कोई दुर्गंध भी महसूस नहीं हुई थी। न ही खोपड़ी सड़ी गली है।
Published on:
08 Dec 2022 01:20 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
