6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGST—4 सालों से नहीं किया सर्विस टेक्स व जीएसटी भुगतान

- ट्रेवल एजेंट ने की करोड़ों की कर चोरी - सेन्ट्रल जीएसटी ने किया सर्वे

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Feb 03, 2021

GST

CGST---4 सालों से नहीं किया सर्विस टेक्स व जीएसटी भुगतान

जोधपुर।

सेंट्रल जीएसटी आयुक्तालय जोधपुर की एंटी इवेजन टीम की ओर से मंगलवार को एक ट्रेवल एजेंट के सर्वे/जांच किया गया, जिसमें करोड़ों रुपयों की आइटीसी/जीएसटी चोरी की अनियमितता का मामला सामने आया है। आयुक्त आलोक गुप्ता के निर्देशन व संयुक्त आयुक्त दिनेशसिंह देवल के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार सुबह कार्यवाही शुरू की। विभागीय सूत्रों के अनुसार ट्रेवल एजेंट द्वारा वर्ष 2016 से सर्विस टैक्स और जीएसटी का उचित भुगतान नहीं किया गया था। साथ ही करदाता द्वारा ली गई आइटीसी की राशि भी विभाग के संदेह के घेरे में पाई गई । कार्यवाही देर रात तक जारी थी, जिसमें कर अनियमितता की राशि और बढऩे की संभावना है। जांच के दौरान ट्रेवल एजेंट ने प्राथमिक रूप से अपनी गलती स्वीकार की और विभाग को 1-2 दिन में जीएसटी राशि जमा कराने की बात कही।

करोड़ों की कर चोरी

विभाग की एंटी इवेजन टीम की ओर से पिछले 1 सप्ताह में यह दूसरी कार्यवाही है, इस कार्यवाही में 1 करोड़ से ज्यादा की कर चोरी सामने आने की संभावना है। गत शनिवार को इसी टीम द्वारा बाड़मेर के एक ठेकेदार के यहां कार्यवाही की गई, जिसमें 1 करोड़ से ज़्यादा की जीएसटी चोरी शामिल थी ।