
सात डम्पर, दो जेसीबी व एक कैम्पर जब्त
सात डम्पर, दो जेसीबी व एक कैम्पर जब्त
- अवैध खनन का संदेह, तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाने पर एमवी एक्ट में कार्रवाई
जोधपुर.
लूनी थाना पुलिस ने बजरी के अवैध खनन के संदेह में धांधिया व शिकारपुरा में अलग-अलग जगहों से सात डम्पर, दो जेसीबी व एक बोलेरो कैम्पर एमवी एक्ट में जब्त की। माइनिंग विभाग की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) मांगीलाल ने बताया कि मंगलवार मध्यरात्रि गश्त के दौरान धांधिया व शिकारपुरा में अवैध खनन की शिकायत मिली। थानाधिकारी परमेश्वरी ने पुलिस लवाजमे के साथ दबिश दी। पुलिस को देख खनन में लिप्त लोग व चालक भाग गए। पुलिस ने एमवी एक्ट में सात डम्पर, दो जेसीबी व एक बोलेरो कैम्पर जब्त की। एक डम्पर में बजरी भरी थी। जिसके संबंध में माइनिंग विभाग को सूचित किया गया, लेकिन फिलहाल विभाग की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।
Published on:
01 Jul 2021 01:17 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
