
सारण नगर में सीवरेज लाइन के लिए खोद गई खाईयां बढ़ा रही परेशानियां, पूरा नहीं हो रहा काम
जोधपुर. शहर के सारण नगर इलाके में इन दिनों सीवरेज लाइन बिछाने के चल रहे कार्य के लिए सप्ताह भर से भी अधिक समय पहले खोदी गई खाई को यूं ही छोड़ दिए जाने से न केवल यहां रहने वाले लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है, बल्कि रात के अंधेरे में कई बार मवेशी एवं लोग भी इसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सारण नगर निवासी रामस्वरूप डूडी कागल ने बताया कि सारण नगर इलाके में पिछले कुछ समय से सीवरेज लाइन बिछाने का काम चल रहा है।
जिसके लिए ठेका कंपनी की ओर से इस इलाके की कई गलियों में खाई खोदकर सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है। लेकिन पिछले करीब सप्ताह भर से भी अधिक समय से सारण नगर सी रोड से निकलने वाली आसपास की अन्य छोटी गलियों में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए खाई खोदकर यूं ही छोड़ दिया गया है और अभी तक सीवरेज लाइन नहीं डाली गई है।
ऐसे में लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। खाई खोदते समय इन गलियों में पहले से लगी हुई पानी की पाइपलाइनों को भी न केवल जगह-जगह से फोड़ दिया गया है, बल्कि कई जगह तो इन पेयजल लाइनों को बाहर ही निकाल दिया गया है। जिसकी वजह से इन इलाकों में पिछले सप्ताह भर से भी अधिक समय से गंभीर पेयजल संकट के भी हालात बने हुए हैं। क्षेत्र के लोगों ने शीघ्र समस्या समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
Published on:
20 Jan 2020 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
