29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेस्ट हाउस में देह व्यापार, पुलिस जांच में सामने आई यह सच्चाई

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

1 minute read
Google source verification
jodhpur

जोधपुर। रातानाडा थानान्तर्गत हाइकोर्ट कॉलोनी स्थित गेस्ट हाउस में देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार होने वाली तीनों युवतियां करीब तीन दिन पहले ही गेस्ट हाउस पहुंची थी। गेस्ट हाउस संचालक ने एक मध्यस्थ के माध्यम से तीनों को बुलाया था।

गिरोह के संबंध में जांच के लिए पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक व मध्यस्थ को बुधवार को रिमाण्ड पर लिया। जबकि तीनों युवतियों व तीन ग्राहकों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार प्रकरण में गिरफ्तार श्रीइन गेस्ट हाउस के संचालक रातानाडा में कृष्ण मंदिर के पास निवासी सौरभ गहलोत, बड़ा मूथों का बास निवासी मध्यस्थ महिपाल जैन, बतौर ग्राहक कबीर नगर निवासी मोहम्मद असलम, पाली में हेमावास निवासी दिग्विजय सिंह व बीजेएस निवासी राजदीप सिंह सोढ़ा के साथ ही गाजियाबाद निवासी काजल जाट, देहरादून निवासी शिवानी चौधरी व मैग्लीन को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों युवतियों के साथ बतौर ग्राहक दिग्विजय सिंह, मोहम्मद असलम व राजदीप सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।

जबकि गेस्ट हाउस संचालक सौरभ गहलोत व मध्यस्थ महिपाल जैन को दो-दो दिन के रिमाण्ड पर भेजा गया है। अन्य व्यक्तियों के साथ ही युवतियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि फर्जी ग्राहक भेजकर सौदा तय होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को गेस्ट हाउस में दबिश देकर संचालक व मध्यस्थ के साथ तीन ग्राहकों व तीन युवतियों को देह व्यापार के आरोप में किया गया था।

पुलिस ने बताया कि फर्जी ग्राहक बनाकर गेस्ट हाउस भेजा गया। उसका इशारा मिलते ही एसीपी चौधरी के नेतृत्व में थानाधिकारी भवानी सिंह, उप निरीक्षक डॉ. गौतम डोटासरा व दिनेश लखावत ने दबिश दी, जहां कमरों में तीन युवतियां व चार युवक संदिग्ध हालात में मिले। पुलिस को देख सकीज्ञी में हड़कंप मच गया। उन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलसि ने पकड़ लिया।

Story Loader