6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायुसैनिक से सेक्सटॉर्शन, 92 वसूले, दो लाख और मांगे

- अपहरण के बाद युवती संग वीडियो बनाया, वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग

2 min read
Google source verification
वायुसैनिक से सेक्सटॉर्शन, 92 वसूले, दो लाख और मांगे

वायुसैनिक से सेक्सटॉर्शन, 92 वसूले, दो लाख और मांगे

जोधपुर।
बोरानाडा थानान्तर्गत कृष्ण लीला नगर में नौ माह पहले एसयूवी में सवार कुछ युवकों ने वायुसैनिक का अपहरण किया और किसी युवती संग आपत्तिजनक वीडियो बनाकर 92 हजार रुपए ऐंठ लिए। अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपए और मांगने व बच्चों सहित जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
पुलिस के अनुसार मूलत: ढांढणिया हाल कृष्ण नगर निवासी वायुसैनिक गत 17 जून को पैदल ही बोरानाडा की तरफ जा रहा था। तभी एसयूवी में आए कुछ युवकों ने बोरानाडा का पता पूछा। फिर उसे एसयूवी में लिफ्ट दी। कार में बैठते ही पीछे मौजूद युवक ने सैन्यकर्मी के सिर व आंख पर गमछा डाल दिया। दोनों हाथ पीछे से बांध दिए थे। उसके साथ मारपीट की थी। एक घंटे तक पीटने के बाद आंखें खोली तो किसी खनन क्षेत्र में पाया, जहां बाइक पर एक युवक किसी युवती को लेकर आया। युवती को एसयूवी में वायुसैनिक के पास बिठाया और कपड़े उतारकर दोनों का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। फिर युवती वहां से चली गई।
वीडियो वायरल की धमकी देकर पर्स से दो हजार रुपए लेकर डीजल भरवाया। साथ ही डरा-धमकाकर एटीएम व क्रेडिट कार्ड और पासवर्ड ले लिए। जिसे लेकर एक व्यक्ति किसी बाइक सवार के साथ चला गया था। एटीएम से 40 हजार रुपए निकाल लिए थे। दूसरे युवकाें ने वायुसैनिक के मोबाइल से गूगल-पे के मार्फत सवाईराम के खाते में 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए थे। खाते में रुपए न होने पर उसे और रुपए की व्यवस्था करने अन्यथा उसे व बच्चों को मारने की धमकियां दी गईं थी।
देर शाम उसे नारनाडी के पास छोड़ दिया गया था। परिजन ने बदनामी के डर से मामला दर्ज न करवाने की सलाह दी थी। इसी बीच, गत 4 मार्च को इंटरनेट नम्बर से कॉल आया और वही वीडियो उसे भेजा। जिसे वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपए मांगे। पीडि़त ने नम्बर ब्लॉक किए तो उसने रिश्तेदारों को मैसेज कर धमकियां देनी शुरू कर दी थी।