जोधपुर। साईबर पार्क में बनी एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने पर्दाफाश कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ठगों का एक समूह एनी डेस्क एप के जरिए पहले यूजर्स का डाटा हैक करता था। उसके बाद उन्हें डरा धमकाकर पैंसे ऐंठने लेता था। इतना ही नहीं ये शातिर लोगों के अकाउंट में भी सेंधमारी कर पैसे निकाल लेते थे। पुलिस ने बताया कि यह गैंग कनाडा और यूएस के लोगों को टारगेट कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर शास्त्री नगर थाना पुलिस ने यहां दबिश देकर 8 ठगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप, चार्जर, हैडफोन, 3 नेट कनेक्टर, 25 कीबोर्ड व 30 माउस बरामद किए हैं। पकड़ गए आरोपियों में 4 नागालैंड, 2 अहमदाबाद, 1 उत्तराखंड और एक मुंबई का निवासी हैं। वहीं मुख्य आरोपी अहदाबाद निवासी पार्थ भट्ट अभी फरार चल रहा है।