जोधपुर . नागौरी गेट के बाहर शीतला माता मेले के चौथे दिन सोमवार को दर्शनार्थियों की रेलमपेल से रौनक रही। शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं समूह के रूप में शीतला माता के दर्शनार्थ पहुंची। सुबह से देर शाम तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। नवजात शिशुओं की माताओं में नौनिहालों को शीतला माता का चरणामृत पिलाया। महिलाओं ने शिशुओं को चर्म संबंधी बीमारियों से संरक्षण प्रदान करने की मनौती मांगी। दोपहर में गर्मी के कारण दर्शनार्थियों की संख्या कम रही लेकिन शाम को बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में शीश नवाने पहुंचे। आकर्षक रोशनी से सजे मेला मैदान परिसर में बच्चों ने खिलौने खरीदे तो युवाओं ने झूलों, आइसक्रीम व चाट-पकौड़ी का लुत्फ उठाया। मंदिर के गर्भगृह एवं आसपास २० से अधिक सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है।