31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Sawan Somwar 2023: श्रावण के प्रथम सोमवार को सजे शिव-शिवालय, दिनभर लगा रहा भक्तों का तांता

गूंजे भोलेनाथ के जयकारे

Google source verification

जोधपुर. जिले के सभी शिवालयों में सावन का पहला सोमवार श्रद्धा भक्ति के माहौल में हर्ष और उल्लास से मनाया गया। शिव मंदिरों में विशेष अनुष्ठान व फूलमंडलियां व शिव परिवार की प्रतिमाओं का नयनाभिराम शृंगार किया गया।

बरना की रेलमपेल

बरना. सावन के प्रथम सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा। गांव के राजनाथ महाराज आसण मठ के महादेव मन्दिर में आक धतूरे व फलों का भोग लगा पूजन किया गया। गांव की महिलाओं व कन्याओं ने व्रत रखा।

गूंजे भोलेनाथ के जयकारे

ओसियां . सावन मास के पहले सोमवार को ओसियां के माहेश्वरी बगेची स्थित शिव मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर आज शिव भक्तों ने पंचामृत से भोलेनाथ का जलाभिषेक कर क्षेत्र व देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की।

भोपालगढ़ . भगवान शिव की आराधना के सावन मास में अधिकमासी सावन का पहला सोमवार भोपालगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र भर के ग्रामीण इलाकों में हर्षोल्लास एवं श्रद्घापूर्वक मनाया गया।

फलोदी. सावन के पहले सोमवार को शहर के शिव मंदिरों में पहुंच कर शिवभक्तों ने शिव आराधना की। शहर के पौराणिक राणिसर सरोवर स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर में पहले सोमवार को विशेष पूजा अर्चना की गई।

खीचन. सावन के पहले सोमवार को शिव आराधना के लिए गांव के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की रेलमपेल रही।

हरियाढाणा में मनाया सावन का सोमवार

हरियाढाणा . कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में सावन मास के प्रथम सोमवार को शिवालय में अनेक धार्मिक कार्यक्रम हुए। जिसमें शिवालय को रंग रोगन कर रोशनी से सजाया गया । मंदिरों में दिन भर अभिषेक चलते रहे। सोवनिया गांव में रामेश्वर धूणे पर भी दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा । खाकीजी महाराज के धूणे पर भी महंत सावंल दास महाराज के सानिध्य में दिन भर सत्संग एवं धार्मिक कार्यक्रम हुए।

लोहावट . लोहावट कस्बे सहित क्षेत्र में सावन मास के प्रथम सोमवार को शिवालयों में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम मची रही। जाटावास के शिव मन्दिर में लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने शिरकत की।

नौसर. सावन के पहले सोमवार को नौसर स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं ने शीश नवाकर सुख समृद्धि की कामना की।

बालेसर . बालेसर उपखण्ड क्षेत्र सहित आस-पास गांवों में सावन के सोमवार को देवालयों में हर-हर महादेव गूंज उठे। सोमवार को शेरगढ विधायक मीना कंवर राठौङ एवं पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौङ ने बालेसर उपखण्ड क्षेत्र के मंदिर राताभाखर में पूजन किया।

चामू . क्षेत्र के बारनाऊ ग्राम पंचायत के आदुजी महाराज की ढाणी स्थित आदेश्वर महादेव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को रुद्राभिषेक व शिवलिंग पर दूध व जलाभिषेक किया।

तिंवरी . सावन माह के पहले सोमवार भक्तों ने व्रत-उपवास रखकर भोळेनाथ की आराधना की। कस्बे में प्राचीन खोखरी माता मन्दिर, हिंगलाज मन्दिर, सत्यनारायण भगवान मन्दिर में कई अनुष्ठानों का आयोजन हुआ।

लवेरा बावड़ी . जोगलाई नाड़ी के पास आनन्द अखाडें के महाकालेश्वर मंदिर में महंत परमेश्वरगिरि महाराज, मेघलाव तालाब शिव मंदिर पर संत सुरजगिरि महाराज के सानिध्य में जलाभिषेक व खांड़ी नाड़ी शिव मंदिर में पूजा अर्चना की गई।

इंद्र ने किया जलाभिषेक

पीपाड़सिटी . सावन माह के प्रथम सोमवार को मंदिरों के पट खुलते ही बारिश शुरू हुई और इंद्रदेव ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस दौरान क्षेत्र के शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी । महादेव झरना भाखर चौकड़ी कल्ला में शिव गुफा में दर्शनों के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ रही। कुड़ के नेनपुरी महाराज शिव मंदिर में भी संत नरेंद्र पुरी के सानिध्य में शिव आरती व भजन कीर्तन हुए। डिस्कॉम व जलदाय विभाग में शिव मंदिर, सब्जी मंडी शिव मंदिर, खाखीजी बगेची शिव मंदिर, लक्ष्मीनाथ भगवान मंदिर, श्रीमाली बगेची, श्रीनाथ बगेची, तिरुपति बालाजी मंदिर के शिवालय सहित अन्य शिव मंदिरों में दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक किए।

देचू . सावन के प्रथम सोमवार पर देचू उपखण्ड के सभी मंदिरो में दिनभर भक्तों की भीड़ रही। आम चौहटा ठाकुरजी मंदिर में शिवमंदिर में विशेष सजावट की गई।