जोधपुर . नाबालिग दुष्कर्म मामले में आसाराम के प्रमुख सेवादार शिवा ने कहा है कि आसाराम को साजिश के तहत फंसाया गया है। विरोधी पक्ष अपनी प्लानिंग में कुछ हद तक सफल रहा, लेकिन उसकी व प्रकाश के बरी होने के कारण विरोधी पूरी तरह सफल नहीं हो पाया है। आसाराम व अन्य अभियुक्तों के लिए वह हाईकोर्ट में अपील करेंगे। और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा। शिवा प्रकाश दोनों आश्रम पहुंचे हैं। उन्होंने रात आश्रम में ही गुजारी। आश्रम के बाद सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।आज भी पहुंच रहे हैं। जेल के बाहर आसाराम के भक्त महाराष्ट्र पहुंची आसाराम की भगत महिला को रेलवे स्टेशन ले जाती पुलिसकर्मी। आसाराम आश्रम के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। आश्रम में अभी पांच-दस लोग ही मौजूद है। पुलिस शहर के प्रमुख चौराहों पर अब भी नजर रख रही है। साथ ही बाहर से आने वाली गाडिय़ों की तलाशी अब भी जारी है।