
gangster Lawrence Bishnoi, Lawrence Bishnoi, Lawrence Bishnoi in Jodhpur, lawrence bishnoi threatens salman khan, lawrence bishnoi gang, firing in jodhpur, businessman murder in jodhpur, Salman Khan, salman Khan Murder news, crime news of jodhpur, Sikar news, Sikar news in hindi, Churu news, churu news in hindi, jodhpur news, jodhpur news in hindi
जोधपुर. काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर जेल की हवा काट चुके बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान पर से मौत का साया फिलहाल टला नहीं है। जनवरी माह में जोधपुर में सुनवाई के दौरान लाए गए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस की मौजूदगी में सलमान को मारने की धमकी दे डाली थी। इससे जोधपुर में सलमान की सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दिया गया था। जोधपुर में सलमान पर बढ़ी हुए सुरक्षा के चलते गैंगस्टर लॉरेंस ने यह काम अपने चहेते शूटर संपत नेहरा को सौंपा। जोधपुर में सलमान को मारने के प्रयास विफल होने और मौके नहीं मिलने पर लॉरेंस ने शूटर नेहरा को इस काम के लिए मुंबई में सलमान की जान लेने का प्लान बनाया। इसके लिए शूटर नेहरा समय-समय पर सलमान खान की रैकी करता रहा। वह अपने इस काम में सफल हो पाता इससे पहले ही लॉरेंस का यह खास गुर्गा वारदात को अंजाम देने से पहले हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के हत्थे चढ़ गया।
उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गों ने गत 22 मई को श्रीगंगानगर की एक जिम में जार्डन उर्फ विनोद चौधरी की हत्या का पूरा प्लान बनाया था। इस प्लान का मास्टर माइंड संपत था। डीआईजी बालान ने बताया था कि नेहरा को 6 जून को हैदराबाद से पकड़ा था। वहां वह बीस दिनों से छिपा हुआ था। जबकि जार्डन की हत्या में भी नेहरा पर संदेह था। डीआईजी से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जार्डन की हत्या की साजिश नेहरा की थी। उसने ही शूटर भेजकर गाड़ी और हथियारों का इंतजाम किया था।
हथियार की जुगत में लगा था शूटर
जानकारी के अनुसार शूटर संपत ने इस बात को कबूल किया है कि वह लॉरेंस के कहने पर इस काम में जुटा गया था। उसकी लॉरेंस से जेल में बातें हुआ करती थीं। संपत ने बताया कि वह मई में दो दिन मुंबई गया था। वहां सलमान के घर की रैकी और उसके आने-जाने व सुरक्षा आदि की जानकारियां जुटाई। यही नहीं उसने सलमान खान द्वारा अपने फैंस को बालकनी से अभिवादन करने के दौरान फोटोज भी अपने मोबाइल फोन से लिए थे। वह सड़क से बालकनी तक मार करे वाले हथियार की जुगत में लगा हुआ था कि इससे पहले ही वह धरा गया।
लॉरेंस ने ये दी थी धमकी
पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने जोधपुर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए फिल्म अभिनेता सलमान खान को जोधपुर में ही मारने की धमकी जनवरी माह में थी। मोबाइल व्यवसायी वासुदेव इसरानी की गोली मारकर हत्या प्रकरण में पंजाब की फरीदकोट जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके जोधपुर लाए जाने के बाद पुलिस ने लॉरेंस को दोपहर में कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में लॉरेंस ने बेवजह फंसाने के आरोप लगाए। साथ ही पुलिस को चुनौती दी कि वो जोधपुर में ही सलमान खान को मारकर रहेगा।
Published on:
11 Jun 2018 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
