जोधपुर।
सरदारपुरा थानान्तर्गत 11वीं रोड पर दुकान से घर लौटने के दौरान दुकानदार से मारपीट कर दो युवकों ने मोबाइल लूट लिया। पीछा कर लुटेरे की बाइक पकड़ी तो मारपीट कर दुकानदार को नीचे गिरा दिया गया। जिससे वो घायल हो गए। बाइक नम्बर के आधार पर पुलिस ने शनिवार को दोनों युवकों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि बलदेव नगर निवासी देवीचंद पुत्र मिश्रीलाल कुमावत गत 6 जुलाई रात 1.30 बजे सरदारपुरा बी रोड पर दुकान से एसयूवी में घर लौट रहा था। 11वीं रोड पहुंचने पर उसने कार रोकी और लघुशंका करने लगा। इतने में बाइक सवार दो युवक आए और देवीचंद से मारपीट करने लगे। जिससे आंख पर चोट आई। युवकों ने छीना झपट्टी शुरू की और उसे नीचे गिराकर मोबाइल लूट लिया। वे बाइक पर सवार होकर भागने लगे तो दुकानदार ने पीछा कर बाइक पकड़ ली। आरोपी उसे घसीटने लगे। आरोपियों ने चलती बाइक पर मारपीट कर उसे नीचे गिरा दिया और फिर भाग गए। घायल दुकानदार ने बाइक नम्बर देख लिया और पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने मोटरसाइकिल नम्बर के आधार पर तलाश शुरू की और सिवांची गेट श्मशान रोड पर भीखा प्याऊ के पास बावरी बस्ती निवासी ओमप्रकाश पुत्र उकाराम और जनता कॉलोनी निवासी संदीप उर्फ मोंटू तेजी पुत्र दीपक वाल्मिकी को गिरफ्तार किया। आरोपियों से लूट का मोबाइल व बाइक बरामद की गई है।