5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AKHA TEEJ 2022 : टूटेंगे खरीदारी के रिकॉर्ड, करोड़ों का कारोबार होगा

- हजारों शादियां व करोड़ों का कारोबार होगा- इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वैलरी, कार, टू व्हीलर, गारमेंट सेक्टर में जबरदस्त डिमाण्ड

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Apr 29, 2022

AKHA TEEJ 2022 : टूटेंगे खरीदारी के रिकॉर्ड,  करोड़ों का कारोबार होगा

AKHA TEEJ 2022 : टूटेंगे खरीदारी के रिकॉर्ड, करोड़ों का कारोबार होगा

जोधपुर।

कोरोना काल की दो साल की लॉकडाउन की बंदिशों के बाद आ रही आखा तीज विशेष होगी। यूं तो अक्षय तृतीया यानी आखातीज पर हमेशा अच्छा व्यापार होता है लेकिन इस बार बाजार के लिए यह कुछ खास होगी। बाजार पंडि़तों के अनुसार इस बार व्यापार के सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे। मार्केट में इन दिनों खासतौर से इलेक्ट्रॉनिक्स, कार, टू व्हीलर, ज्वैलरी, बर्तन और गारमेंट की जबरदस्त डिमांड है। इस बार शहर में एक ही दिन में हजारों शादियां होने वाली है, जिससे करोड़ों रुपयों के कारोबार होने की उम्मीद है

--
20-25 करोड़ का होगा ज्वैलरी कारोबार

रामभजोस ज्वैलर्स के डायरेक्टर मनोज अग्रवाल का कहना है कि आखातीज पर सोना-चांदी खरीदने की विशेष परम्परा है। एक अनुमान के मुताबिक आखातीज के दिन करीब 20-25 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। शादियों की सीजन की वजह से भी अच्छी डिमाण्ड है। शादियों में दूल्हा- दुल्हन के गहने बनवाने की परंपरा के कारण आखातीज पर अच्छा व्यापार होने की संभावना है।
---

ऑटोमोबाइल: एडवांस बुकिंग, धूम बिक्री होगी
देवड़ा हुण्डई के डायरेक्टर विवेक देवड़ा ने बताया कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में अच्छा कारोबार हो रहा है। आखातीज व शादियों की सीजन के लिए लोगों ने पहले ही एडवांस बुकिंग करा रखी है। इस दिन धूम बिक्री होगी। पूरे शहर की माने तो, 50-75 करोड़ की टू व्हीलर, फोर व्हीलर की सेल होगी।

----
नुकसान से उबरेगा गारमेंट कारोबार
अभिप्री स्टोर्स के डायरेक्टर अभिनव डागा का कहना है कि आखातीज पर करोड़ो का कारोबार होने की संभावना है। कोरोना काल में गारमेंट मार्केट को काफी नुकसान हुआ है लेकिन आखातीज के साथ ईद और फिर शादियों के लंबे सीजन से परिधान का मार्केट को अच्छे व्यापार की उम्मीद है

--
इलेक्ट्रॉनिक्स: प्राथमिकता रहती है खरीदारी

नीता एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर हिमांशु गुप्ता का कहना है कि आखातीज व शादियों को लेकर उत्साह है। शादियों की सीजन को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट की खरीदारी प्राथमिकता में रहती है। एसी, कूलर, फि्रज, एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन, कैमरे आदि की भारी डिमाण्ड है।
--