19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

एसी में शॉर्ट सर्किट : इमारत की तीन मंजिल लपटों से घिरी, देखें वीडियो

भूतल व प्रथम मंजिल पर निजी बैंक सुरक्षित, तीसरी से 5वीं मंजिल पर संचालित हो रहे ऑफिस में हड़कम्प, कई किमी दूर तक नजर आईं लपटें

Google source verification

जोधपुर. अपर चौपासनी रोड पर बोम्बे मोटर्स सर्कल के पास पांच मंजिला टावर में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। चौथी मंजिल पर लगी आग की लपटों ने 5वीं मंजिल को चपेट में ले लिया।

जिससे एकबारगी हड़कम्प मच गया। इमारत के कांच फोड़ने के बाद 12 दमकल और एक हाई स्काई ब्रांटो दमकल की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। तब तक फर्नीचर, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए।

अग्निशमन सूत्रों के अनुसार बोम्बे मोटर्स व आखलिया सर्कल के बीच केपी टॉवर है, जहां प्रथम व दूसरी मंजिल पर निजी बैंक है। अन्य मंजिलों पर भी फाइनेंस, इंश्योंरेंस और अन्य निजी कम्पनियों के ऑफिस संचालित होते हैं। सुबह 9.30 बजे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने एक ऑफिस खोला और सफाई कर एयर कंडीशनर चालू किया। कुछ ही देर में एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया। चिंगारी से ऑफिस में आग लग गई। वहां रखे दस्तावेज व अन्य सामान चपेट में आ गए। आग भीषण हो गईं और कुछ ही देर में ऊपर की मंजिलों तक आग फैल गईं।

चूंकि इमारत के आगे कांच लगे हैं। ऐसे में चौथी मंजिल पर लपटें निकलती देख आस-पास के लोगों ने कांच फोड़ दिए। हवा मिलने से आग और तेज हो गईं व ऊपरी मंजिल तक पहुंच गईं। शास्त्रीनगर से एक के बाद एक छह दमकलें मौके पर आईं। बासनी से चार और नागौरी गेट से दो दमकलें भी बुलाईं गईं। आखिरकार हाई स्काई ब्रांटो दमकल की भी मदद ली गई। चीफ फायर ऑफिसर जलज घसिया, फायर ऑफिसर हेमराज शर्मा, सहायक अग्निशमन अधिकारी प्रशांत सिंह, बंशीदास, शांति स्वरूप, हनीफ, वीरेन्द्र, धीरज आदि दमकलकर्मियों ने दो घंटे में आग पर काबू पाया।

दस्तावेज, फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले


प्रतापनगर सदर थानाधिकारी राजूराम का कहना है कि दूसरी मंजिल के आधे हिस्से में आग लगी। तीसरी व चौथी मंजिल पूरी तरह जल गईं, जहां पीएनबी हाउसिंग व टायर कम्पनी और इंश्योरेंस कम्पनी के ऑफिस हैं। आग से फर्नीचर, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए।

चपरासी ने बाहर निकल जान बचाई

आग लगते ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घबरा गया। उसने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन भीषण होने पर उसने बाहर निकलकर जान बचाई। बैंक खुलने से पहले आग लगने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।