28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटी तीज के रूप में कल मनाई जाएगी श्रावणी तीज

  ठाकुरजी के मंदिरों में पुजारी शुरू होंगे हिंडोला उत्सव

less than 1 minute read
Google source verification
छोटी तीज के रूप में कल मनाई जाएगी श्रावणी तीज

छोटी तीज के रूप में कल मनाई जाएगी श्रावणी तीज

NAND KISHORE SARASWAT

जोधपुर. आपसी प्रेम व रिश्तों को सुदृढ करने से जुड़ा लोकपर्व श्रावणी तीज 11 अगस्त को हरयाली तीज के रूप में मनाया जाएगी। समूचे मारवाड़ में सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया छोटी तीज के रूप में हर्षोल्लास से मनाई जाती है। सूर्यनगरी में परम्परानुसार सगाई हो चुकी युवतियों को उनके ससुराल पक्ष की ओर से पसंदीदा मिष्ठान, वस्त्र, ऋतुफलों एवं सुहाग मंगल कामना से जुड़ी वस्तुएं मेहंदी आदि वस्तुएं भेजी जाएगी। सुहागिन महिलाएं परिवार में खुशहाली व समृद्धि के लिए और कुंवारी कन्याएं सुयोग्य वर की कामना के लिए व्रत करेंगी। श्रावणी तीज से शहर के प्रमुख वैष्णव मंदिरों में पुजारियों की ओर से आगामी एक पखवाड़े (बड़ी तीज) तक ठाकुरजी का हिंडोला उत्सव का शुभारंभ किया जाएगा।

हिंडोला उत्सव स्थगित
फतेह सागर स्थित रामानुजकोट मंदिर में इस बार कोविड गाइड लाइन पालना में ठाकुरजी के हिंडोला उत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा।

प्रकृति से जुडऩे का पर्व भी है तीज
ज्योतिष अनीष व्यास ने बताया कि हरियाली तीज की तिथि श्रावस मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया मंगलवार को शाम 6.11 बजे शुरू होकर बुधवार शाम 4.56 मिनट पर समाप्त होगी। हरियाली तीज सावन मास का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है। महिलाएं इस दिन का पूरे वर्ष इंतजार करती हैं। यह उत्सव भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह पर्व प्रकृति से जुडऩे का भी पर्व है। हरियाली तीज उत्सव को भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप करने के बाद भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त किया।