
Shuddh ka yuddha : Nook drama today at 5.30 pm in manak chowk jodhpur
जोधपुर.आम तौर पर मतदान के दिन लोग मतदान करने को गंभीरता से नहीं लेते और सोशल साइट्स पर चल रही अफवाहों पर यकीन कर लेते हैं। राजस्थान पत्रिका और फेसबुक की ओर से चलाए जा रहे शुद्ध का युद्ध अभियान के तहत बुधवार शाम 5.30 बजे शहर के माणक चौक क्षेत्र में वोट करो 'वोट करो-वोट करो नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जाएगा। इसके माध्यम से जनता को मतदान का महत्व बताया जाएगा। साथ ही अफवाहोंं पर ध्यान न देने पर जोर दिया जाएगा। नाटक के प्रस्तोता अमित व्यास ने बताया कि इस रोचक व मनोरंजक नाटक के माध्यम से जनता को फाल्स न्यूज के खिलाफ जागरुक किया जाएगा। इसमें मतदाता जागरूकता की भी अलख जगाई जाएगी। इस नाटक को लेकर लोगों में बहुत उत्सुकता है। दरअसल आजकल हर जगह अफवाहों का बाजार गर्म रहता है। एेसे में लोगों तक सच पहुंचना जरूरी है, लेकिन लोगों को इसका रास्ता नहीं सूझ रहा। यही बात ध्यान में रखते हुए फेक न्यूज के खिलाफ राजस्थान पत्रिका और फेसबुक के शुद्ध का युद्ध साझा अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जा रहा है।
Published on:
21 Nov 2018 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
