6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है पर्दे के पीछे के साइलेंट हीरो, कोरोना काल में दे रहे हैं नि:स्वार्थ सेवाएं

कोई जीवनरक्षक सामान की व्यवस्था तो कोई संक्रमितों को अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम देखता है, हर छोटे-बड़े कार्य इन्हीं के जिम्मे है  

2 min read
Google source verification
silent heroes giving selfless services during coronavirus lockdown

ये है पर्दे के पीछे के साइलेंट हीरो, कोरोना काल में दे रहे हैं नि:स्वार्थ सेवाएं

जोधपुर. शहर में कोरोना पांव पसार रहा है। सरकार व चिकित्सा विभागों का कार्य बढ़ गया है। अब तक आप कोरोना कर्मवीर में ऐसे शख्सियतों से मिले थे, जो अब तक कोरोना रोगियों की सेवा करते थे। ऐसे कई हीरो अभी पर्दे के पीछे हैं, जो साइलेंट कार्य कर रहे हैं।

एमडीएम अस्पताल का पूरा प्रशासनिक कार्य देखते हैं। कितने वेंटिलेटर व अन्य जीवनरक्षक सामान है, उनकी मॉनिटरिंग करते है।
- डॉ. विकास राजपुरोहित, कोरोना नोडल ऑफिसर, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज

कंट्रोल रूम में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पतालों में कितने संक्रमित मरीज आए, उन सभी का रिकार्ड रखते हैं।
- डॉ. अफजल हकीम, इंचार्ज, कोरोना कंट्रोल रूम

बायोकेमेस्ट्री विभाग में प्रोफेसर है। लेकिन इन दिनों रैपिड रेस्पांस टीम का कार्य देखते हैं। साथ ही सरकारी आदेशों का सफल क्रियान्वयन कराते हैं।
- डॉ. जयराम रावतानी, आरआरटी प्रमुख

सुबह 8 से रात 11 बजे तक दफ्तर में रहते हैं। हरेक लेटेस्ट आदेश को प्रिंसिपल व अस्पताल अधीक्षकों तक पहुंचाते हैं।
- देवीसिंह, पीए, प्रिंसिपल, एसएनएमसी

ये हैं चौकन्ना स्वास्थ्य दल
विल्ली जॉनसन केनाड़ी ट्रांसपोर्टेशन का कार्य देखते हैं।
अज्जु के जैकब चार सौ के करीब स्टाफ के रूकने का इंतजाम करने का कार्य करते हैं।
डॉ. रजत श्रीवास्तव क्वॉरंटाइन सुविधाओं को देखते हैं।
आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे टेस्टिंग के डाटा देखते हंै।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतमसिंह संक्रमित रोगियों व उनके परिजनों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था देखते हैं।
सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा शहर व जिले में कोरोना कंट्रोलिंग की कार्य योजना देखते हैं।
एडिशनल सीएमएचओ डॉ.रामनिवास सेंवर कंट्रोल रूम इंचार्ज व रिपोर्टिंग का कार्यभार देखते हैं।
डॉ. रईस खान मेहर रैपिड रेस्पांस टीम के इंचार्ज हैं।
डॉ. ओमप्रकाश कड़वासरा लाइन लिस्टिंग व सर्वे का पूरा कार्य देखते हैं।
लिपिक उत्तमचंद मेहता सभी स्टाफ के खाने के कार्य देखते हैं।
लिपिक सतीश राजपुरोहित कार्मिक शाखा के कार्य व नई गाइडलाइंस आदि के कार्य देखते हैं।

जज्बे के साथ दे रही ड्यूटी
कोरोना महामारी के बीच कर्मवीर की भांति शहर के सारण नगर डिगाड़ी कल्ला की रहने वाली मुल्कांता चौधरी जज्बे के साथ कोरोना वार्ड में ड्यूटी दे रही है। चौधरी ने बताया कि कोरोना से लड़ाई में वह इन दिनों एमडीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी दे रही है। हम सब मिलकर ही कोरोना को हराएंगे।