
भजन गायक महेंद्र सिंह पंवार ने जोधपुर पत्रिका पर दी भजनों की प्रस्तुति
जोधपुर. लॉकडाउन के दौरान घर पर रह रहे लोगों के लिए बुधवार को जोधपुर पत्रिका फेसबुक पेज की ओर से नई पहल की गई। इसके तहत घरों व पेज पर जुड़े हुए दर्शकों को लाइव भजन कार्यक्रम दिखाया गया। भजन गायक महेंद्र सिंह पंवार ने पेज पर जुडऩे वाले दर्शकों की फरमाइश पर भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान उन्होंने
माताजी, भैरूजी, संत खेतेश्वर भजन आम की डाली कोयल बोले, बाबा रामदेव का खम्मा खम्मा ओ म्हारा रूणेचा रा धणिया, करणी माता का थाने विनती करूं बारम्बार सहित भगवान कृष्ण, मीरा आदि पर आधारित भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों से वाहवाही लूटी। 1 घंटे तक चले इस लाइव प्रसारण को हजारों दर्शकों ने देखा।
दर्शकों ने भी पत्रिका की इस पहल की जमकर सराहना की।
देश-विदेश से प्रवासी राजस्थानियों में भी इसका लाभ उठाया। इस अवसर पर दर्शकों ने उन्हें वैवाहिक जीवन के सुखद 25 वर्ष पूर्ण करने पर शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
Published on:
15 Apr 2020 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
